
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ 1st Test) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जो टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. दरअसल, पहले दिन के खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 317 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 161 रन बनाकर नाबाद हैं. उम्मीद है कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक बनाकर पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाएंगे. एक तरफ जहां बाबर पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैंलेडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण उनका नाम अब क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
हुआ ये कि टॉम ब्लंडेल ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद को स्टंप आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पुरुषों के टेस्ट मैच में किसी टीम के गिरने वाले पहले दो विकेट स्टंपिंग के जरिए आउट हुए.
न्यूजीलैंड के कप्तान साउदी ने मैच के चौथे ओवर में एजाज पटेल को गेंद थमाई और उन्होंने शफीक को अपने पहले ओवर में ही स्टंप कर पवेलियन लौटा दिया. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज को आउट करने के बाद क्रीज पर शान मसूद बैटिंग करने के लिए आए लेकिन मसूद भी स्टंप आउट हुए. यानि पाकिस्तान की पारी के पहले 2 विकेट स्टंप के जरिए आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के पहले दो विकेट स्टंप आउट हुए हों.
RECORD ALERT: 🚨 For the first time in 145 years of men's Test cricket, the first two wickets in a match were both stumped!
— Vtrakit Cricket (@Vtrakit) December 26, 2022
Abdullah Shafique stumped by Tom Blundell❌
Shan Masood stumped by Tom Blundell❌#PAKvsNZ #NZvsPAK #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/Krv8kDIqmV
वहीं, टेस्ट मैच की बात की जाए तो बाबर ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया. अभी क्रीज पर बाबर 277 गेंद पर 161 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी में पाकिस्तानी कप्तान ने 15 चौके और 1 छक्के लगाए थे. उनका साथ क्रीज पर Agha Salman दे रहे हैं. कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल और माइकल ब्रेसवेल को 2-2 विकेट मिले हैं.
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं