शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

Haris Rauf Wife: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने मॉडल मुजना मसूद मलिक के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रऊफ ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और इस बात का खुलासा किया.

शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

Haris Rauf को Wife को लेकर करना पड़ा यह खुलासा

Haris Rauf Wife: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने मॉडल मुजना मसूद मलिक के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रऊफ ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और इस बात का खुलासा किया. बता दें कि मुजना मसूद मलिक एक मॉडल हैं. रऊफ ने शनिवार को इस्लामाबाद में मुजना मसूद से निकाह किया. इस निकाह समारोह में शाहीन अफरीदी, लाहौर कलंदर के समीन राणा, आतिफ राणा और आकिब जावेद शामिल हुए थे. अब शादी के एक दिन बाद ही रऊफ के साथ ऐसी गुगली हो गई कि उन्हें ट्वीट कर अपनी वाइफ को लेकर सफाई देनी पड़ी. 

दरअसल, उनकी वाइफ के नाम के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर रऊफ को सफाई देनी पड़ी है. हारिस रऊफ ने ट्वीट कर सफाई दी है कि, उनकी वाइफ सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं औऱ जो भी अकाउंट से ट्वीट या फिर तस्वीर शेयर की जा रही है वो फॉल्स है. रऊफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी को नमस्कार, मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुजना मसूद मलिक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है. उसका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. कृपया किसी भी पोस्ट से सावधान रहें. आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

बता दें कि रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई है. न्यूजीलैंड पाकिस्तान के दौरे पर 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें

Video: बांग्लादेशी खिलाड़ियों को चखना पड़ा विराट के गुस्से का स्वाद, इस हरकत पर भड़के किंग कोहली

“क्या Pant ने नींद की गोली खा ली थी?”, Virat से पहले Axar को बैटिंग देने पर दिग्गजों ने जताई नाराजगी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com