Haris Rauf को Wife को लेकर करना पड़ा यह खुलासा
Haris Rauf Wife: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने मॉडल मुजना मसूद मलिक के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रऊफ ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और इस बात का खुलासा किया. बता दें कि मुजना मसूद मलिक एक मॉडल हैं. रऊफ ने शनिवार को इस्लामाबाद में मुजना मसूद से निकाह किया. इस निकाह समारोह में शाहीन अफरीदी, लाहौर कलंदर के समीन राणा, आतिफ राणा और आकिब जावेद शामिल हुए थे. अब शादी के एक दिन बाद ही रऊफ के साथ ऐसी गुगली हो गई कि उन्हें ट्वीट कर अपनी वाइफ को लेकर सफाई देनी पड़ी.