Brett Lee Prediction IPL 2024 Winne KKR vs SRH: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee on IPL 2024) ने आईपीएल 2024 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. दरअसल, फाइनल में केकेआर और हैदराबाद की टीम पहुंची है. 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ब्रेट ली ने भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि इस बार फाइनल में केकेेआर की टीम खिताब जीतने में सफल रहेगी.
ब्रेट ली ने ANI से बात करते हुए कहा, "शुरू से मुझे आरसीबी से बहुत उम्मीदें थीं, इसलिए जब वे बाहर हो गए तो मुझे निराशा हुई. हालांकि, मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर केकेआर प्रबल दावेदार है. मेरी राय में, केकेआर शीर्ष स्थान की सबसे बड़ी हकदार टीम है, क्योंकि उन्होंने फाइनल के लिए सीधा रास्ता सुरक्षित किया है, जिससे उन्हें हराना एक कठिन काम दूसरी टीमों के लिए बन गया है. "
ब्रेट ली ने आगे कहा, " मेरी राय में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स ने भी अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा उनका प्रदर्शन ख़राब होता गया. हालांकि, केकेआर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में मजबूत रही है. उनके समग्र प्रदर्शन के आधार पर, मेरा मानना है कि केकेआर इस साल आईपीएल की संभावित विजेता है."
बता दें कि केकेआर की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है. 2012 और 2014 में केकेआर ने आईपीएळ का खिताब जीता था. जब केकेआर ने खिताब जीता था तो उस दौरान केकेआर की टीम की कप्तानी गौतम गंभीर ने की थी. वहीं, इस बार केकेआर टीम के मेंटर गौतम गंभीर हैं. ऐसे में यह देखना है कि केकेआर की टीम तीसरी बार खिताब जीत पाएगी या नहीं,
ये भी पढ़े- मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
ये भी पढ़े- हैदराबाद की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, 'विजय' पाने के लिए लगा दी थी जी जान
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम हुई अनाउंस, धुरंधरों में आमिर-इमाद भी शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं