
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश (India Women vs Bangladesh Women) को 8 विकेट हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी. बता दें कि सेमीफाइनल में भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया जिसके कारण बांग्लादेश की टीम केवल 51 रन पर आउट हो गई. भारत को जीत के लिए केवल 52 रन बनाने थे. भारत ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट 9 साल बाद शामिल किया गया है. इससे पहले 2010 और 2014 के एशियाड में क्रिकेट शामिल था, लेकिन इन दोनों ही आयोजनों में भारत ने अपनी ओर से टीम नहीं उतारी थी.
INDIA QUALIFIED FOR THE FINALS OF ASIAN GAMES 2023. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023
- A Proud moment for Women's cricket in India. pic.twitter.com/L2BL5KxY8J
"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास
"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा
एशियन गेम्स में क्रिकेट के लिए भारत को यह पहला पदक है. बता दें मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और बांग्लादेश को केवल 17.5 ओवर में 51 रन पर आउट करने में सफल रहीं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूजा वस्त्राकर हासिल करने में सफल रहीं. पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेशी बैटरों की हालत खराब करने में सफल रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं