Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश (India Women vs Bangladesh Women) को 8 विकेट हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी. बता दें कि सेमीफाइनल में भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया जिसके कारण बांग्लादेश की टीम केवल 51 रन पर आउट हो गई. भारत को जीत के लिए केवल 52 रन बनाने थे. भारत ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट 9 साल बाद शामिल किया गया है. इससे पहले 2010 और 2014 के एशियाड में क्रिकेट शामिल था, लेकिन इन दोनों ही आयोजनों में भारत ने अपनी ओर से टीम नहीं उतारी थी.