विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

Mohammed Shami ने ODI में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Mohammed Shami ने ODI में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने
Mohammed Shami ने 16 साल बाद दोहराया इतिहास

Mohammed Shami ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शमी की खतरनाक गेंदबाजी का ही कारनामा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 277 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि 16 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने भारत में वनडे में खेलते हुए 5 विकेट लिए हो. इससे पहले आखिरी बार ऐसा कमाल 2007 में जहीर खान ने किया था. जहीर ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. शमी ने इसके अलावा एक और रिकॉर्ड बनाया.

शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में घर (भारत) पर खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. ऐसा कर शमी ने जडेजा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलते हुए 24 विकेट लिए थे. अब शमी के नाम भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में खेलते हुए कुल 27 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी ने अबतक भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 मैच खेले हैं. 

"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

"Ind vs Aus: शमी का करारा जवाब, अब खड़ा हुआ रोहित के समक्ष यह बड़ा सवाल

भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

शमी वनडे में भारत में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर यकीनन शमी ने इतिहास रच दिया है. 

भारत में AUS के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
जवागल श्रीनाथ- 1993, इंग्लैंड के खिलाफ (5/41)
जवागल श्रीनाथ- 1993, श्रीलंका के खिलाफ (5/24)
मनोज प्रभाकर- 1994, श्रीलंका के खिलाफ (5/35)
मनोज प्रभाकर- 1995, न्यूजीलैंड के खिलाफ (5/33)
रॉबिन सिंह- 1997, श्रीलंका के खिलाफ (5/22)
सौरव गांगुली - 2000, जिम्बाब्वे के खिलाफ (5/34)
अजीत आगरकर- 2005, श्रीलंका के खिलाफ (5/44)
श्रीसंत- 2006, इंग्लैंड के खिलाफ (5/55)
जहीर खान- 2007, श्रीलंका के खिलाफ (5/42)
मोहम्मद शमी- 2023, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (5/51)

मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.

भारत के लिए शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल ( नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने पांचवें विकेट के लिए 85 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. गिल ने 63 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं रुतुराज ने 77 गेंद की पारी में 10 चौके जड़े. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार ने 49 गेंद में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि विजयी छक्का जड़ने वाले राहुल ने 63 गेंद की पारी एक छक्का और चार चौके लगाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने दो विकेट चटकाये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com