विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

'स्पिन के जादूगर' की 'नाचती हुई गेंद' को देखकर अश्विन के उड़े होश, ऐसे किया रिएक्ट - Video

बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) भारत के ऐसे स्पिन गेंदबाज रहे जिनकी फिरकी के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज नाचते नजर आए थे. 14 साल के लंबे करपियर में बेदी जी ने 67 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 266 विकेट लेने में सफल रहे

'स्पिन के जादूगर' की 'नाचती हुई गेंद' को देखकर अश्विन के उड़े होश, ऐसे किया रिएक्ट - Video
'स्पिन के जादूगर' की 'नाचती हुई गेंद' को देखकर अश्विन के उड़े होश

बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) भारत के ऐसे स्पिन गेंदबाज रहे जिनकी फिरकी के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज नाचते नजर आए थे. 14 साल के लंबे करपियर में बेदी जी ने 67 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 266 विकेट लेने में सफल रहे. वनडे में बिशन सिंह ने 10 मैच खेलते हुए 7विकेट लिए. भले ही वनडे में बेदी की गेंदबाजी का जादू नहीं चला लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक चुनौती होती थी. इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसे देखकर वर्तमान ऑफ स्पिनर अश्विन (Ashwin) भी हैरान रह गए हैं और कमेंट किए बिना नहीं रह पाए हैं. रोहित शर्मा ने लिए ऐसे 3 नाम , जिनमें है भविष्य में 'कप्तान' बनने की काबिलियत

दरअसल सोशल मीडिया पर Bishan Singh Bedi की गेंदबाजी का एक वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1977 में ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 5 विकेट 55 रन देकर लिए थे. उनकी मिस्ट्री गेंदबाजी का वीडियो देखकर अश्विन ने रिएक्ट किया है. अश्विन ने लिखा, कविता बह रही है, 'poetry in motion' बिशन सिंह बेदी की गेंदबाजी के इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई बैटर उनकी गेंदों पर एक के बाद एक पवेलियन की राह पकड़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर क्रिकेट फैन्स भी हैरान है. 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्पिन गेंदबाजी का जिक्र होगा उसमें बाएं हाथ के इस दिग्गज पूर्व भारतीय स्पिनर का नाम टॉप 5 में जरूर आएगा. पूर्व स्पिन गेंदबाज का जन्म 5 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. साल 1967 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिंह बेदी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. भारतीय क्रिकेट के स्पिन गेंदबाजी इतिहास में भगवत चंद्रशेखर, ईरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन के साथ मिलकर बेदी ने नया अध्याय लिखा था. बेदी की गेंदबाजी की खासियत यह रहती थी कि वो अपने  फ्लाइटेड लेग ब्रेक के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाकर पवेलियन की राह दिखाते थे. चाहे देशी जमीन हो या फिर विदेशी जमीन, बेदी अपने गेंदबाजी से बल्लेबाज को परेशान करने में पीछे नहीं रहते थे.  देश के पूर्व क्रिकेटर ने पुजारा और रहाणे को ड्रॉप करने के फैसले को बताया अनुचित, जानें क्या है वजह

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेदी जी ने किया था कमाल
साल 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिशन सिंह बेदी ने  शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 31 विकेट लिए थे. उस सीरीज में उनकी गेंदबाजी का सामना करना कंगारू बल्लेबाजों के लिए टेढ़ा पहाड़ साबित हो रहा था. बता  दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओरसे 200 विकेट हासिल करनेवाले बेदी पहले गेंदबाज थे. बाद में कपिल देव ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा था. विदेशी धरती पर बेदी जी ने 37 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 129 विकेट लिए थे.

युवराज के इमोशनल नोट पर चीकू ने दिया जवाब, दिल जीत लेगी कोहली की ये बातें

वहीं, घर पर यानि भारत में उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले और 137 विकेट लेने में सफल रहे थे. अपने पूरे फर्स्ट क्लास करियर में बेदी जी ने कुल 1560 विकेट लिए, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा फर्स्ट क्लास में हासिल किया गया सबसे ज्यादा विकेट है. 

टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com