विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

देश के पूर्व क्रिकेटर ने पुजारा और रहाणे को ड्रॉप करने के फैसले को बताया अनुचित, जानें क्या है वजह

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर किए जानें के बाद देश के 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने इसे अनुचित बताया है

देश के पूर्व क्रिकेटर ने पुजारा और रहाणे को ड्रॉप करने के फैसले को बताया अनुचित, जानें क्या है वजह
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे
नई दिल्ली:

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का चुनाव हो चूका है. घरेलू दौरे पर आ रही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में नहीं चुना गया है. दरअसल हाल ही में अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम को मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त खानी पड़ी थी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शोचनीय रहा था. रहाणे अफ्रीकी दौरे पर जहां तीन मुकाबलों में महज 136 रन बना पाए थे, वहीं पुजारा ने इतने ही मुकाबलों में 124 रन बनाए थे. 

अफ्रीकी दौरे पर मिली हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा है कि ये दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय खेमे में नहीं है. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर किए जानें के बाद देश के 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने बड़ा बयान दिया है. 

युवराज के इमोशनल नोट पर चीकू ने दिया जवाब, दिल जीत लेगी कोहली की ये बातें

पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद ड्रॉप किया जाना सही नहीं है. उन्होंने कहा, ' यह उचित नहीं है. अगर यह फैसला डेढ़ साल पहले लिया जाता जब भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी तो मैं उस फैसले का समर्थन करता, लेकिन हार के बाद उन्हें ड्राप करना यह ज्यादती है. आप उन्हें हार का जिम्मेदार बता रहे हैं और यह टीम तैयार करने का उचित तरीका नहीं है.'

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि मौजूदा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का वापसी करना लगभग असंभव है. उन्होंने कहा यह खिलाड़ी केवल एक प्रारूप में शिरकत करते हैं. ऐसे में उनके लिए भारतीय टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल है.

टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com