विज्ञापन

हसन नवाज के बाद एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, साहिबजादा फरहान का बड़ा कारनामा

Sahaibzada Farhan: साहिबजादा फरहान का पाकिस्तान के लिए औसत करीब 9 का है, लेकिन जो धमाका उन्होंने शुक्रवार को किया, उसने सभी को सन्न कर दिया

हसन नवाज के बाद एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, साहिबजादा फरहान का बड़ा कारनामा
Sahibzada Farhan's world record: साहिबजादा फरहान ने तूफानी अंदाज से क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया
नई दिल्ली:

Sahibzada Farhan's world record: पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन नवाज (Hasan Nawaz) के चर्चे अभी थमे भी नहीं थे के कि उससी घरेलू क्रिकेट में एक और बल्लेबाज साहिबजादा  फरहान (Sahibzada Farhan) ने बड़ा धमाका कर दिया है. पहले से ही फरहान ने आखिरी द मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक जड़ डाले थे, लेकिन इतने भर से ही उनके बल्ले की भूख शांत नहीं हुई.29 साल के साहिबजादा फरहान ने देश के प्रीमयर नेशनल टी20 कप (National T20 Cup) में शुक्रवार को पेशावर के लिए खेलते हुए क्वेटा रीजन के खिलाफ  सिर्फ 72 गेंदों पर 162 रन बनाकर तूफान मचा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने वकार अहमद (15 रन, 12 गेंद) का विकेट जल्द ही गंवा दिया. लेकिन यहां से फरहान ने क्वेटा के बॉलरों की सुतली खोल दी. फरहान आखिर में 72 गेंदों पर 162 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के जड़े, तो पेशावर ने बोर्ड पर 1 विकेट पर 239 का स्कोर टांग दिया.

यह भी पढ़ें:

NZ vs PAK 3rd T20I: कौन हैं हसन नवाज, डिटेल से जानें नई पाकिस्तानी सनसनी के बारे में

हर रिकॉर्ड तोड़ दिया फरहान ने 

पाकिस्तानी इतिहास में किसी टी20 मुकाबले में साहिबजादा फरहान  की यह पारी अभी तक का सर्वश्रेष्ठ, तो टी20 इतिहास का यह तीसरा सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है.  इससे पहले यह रिकॉर्ड कामरान अकमल के नाम पर था. अकमल ने साल 2017 में लाहौर व्हाइट के लिए खेलते हुए इस्लामाबाद के खिलाफ नाबाद 150 रन बनाए थे. वैसे विश्व टी20 इतिहास में सबसे बड़े  स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है. गेल ने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नाबाद 175* की पारी खेली थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

आखिरी चार पारियों में तूफानी अर्द्धशतक

फरहान ने पिछली चार पारियों में 114*, 62, 76 और 162* के स्कोर कि हैं. इसका मतलब है कि 207 के औसत और 189.9 के स्ट्राइक-रेट से 441 रन. इस पहलू से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती चार मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फ्रांस के गुस्ताव मैक्कॉन के नाम पर है. उन्होंने अपने शुरुआती चार मैचों में 373 रन बनाए थे. 

दूसरा सबसे ज्यादा छक्कों का कारनामा

साहिबजादा फरहान ने अपनी पारी में 11 छक्के जड़े. यह पाकिस्तान में किसी भी टी20 मुकाबले की पारी में दूसरा सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा कामरान अकमल के नाम पर है. कामरान ने 150 रनों की ही पारी में 12 छक्के लगाए थे. वहीं, PSL के एक और मैच में बेन डंक ने भी 12 छक्के जड़े थे. 

फरहान का टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

फरहान ने पाकिस्तान के लिए साल 2018 में पहला मैच सिर्फ 9 ही टी20 मैच खेले हैं. साल 2014 में उन्होंने नेशनल टीम में वापसी की थी, लेकिन तब वह दो ही मैच खेल सके थे. और इसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली. वर्तमान में उनका औसत 9.55 और स्ट्राइक-रेट 95.55 का है. उम्मीद है कि इस प्रदर्सन के बाद यह आंकड़ा बदलना चाहिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: