विज्ञापन

NZ vs PAK 3rd T20I: कौन हैं हसन नवाज, डिटेल से जानें नई पाकिस्तानी सनसनी के बारे में

Who is Hasan Nawaz: शुक्रवार को तूफानी और रिकॉर्ड शतक के बाद पूरा क्रिकेट जगत में हसन नवाज के ही चर्चे हैं, उन्हीं के नाम का शोर है, हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है

NZ vs PAK 3rd T20I: कौन हैं हसन नवाज, डिटेल से जानें नई पाकिस्तानी सनसनी के बारे में
Hasan Nawaz's record century: पूरा क्रिकेट जगत हसन नवाज के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहा है
नई दिल्ली:

New Zealand vs Paksitan 3rd T20I: शनिवार का दिन पिछले कुछ महीनों से करोड़ों मुर्झाए पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया. और यह मुस्कान दी युवा बल्लेबाज हसन नवाज (Hasan Nawaz). सिर्फ 45 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों से नाबाद 105 रनों की ऐसी पारी खेली कि देखते ही देखते पिछले दो मैचों में खाता भी न खोलने वाले हसन नवाज रातों रात पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के क्रिकेट नक्शे पर सुपरस्टार बन गए. हर क्रिकेटप्रेमी उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए गूगल सर्च करने लगा, तो पंडित उनकी बैटिंग को लेकर चर्चा करने लगे. इस पारी से नवाज हसन ने पाकिस्तान के इतिहास में सबसे तेज टी20 शतक जड़ने के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Hasan Nawaz dips Babar Azam) के रिकॉर्ड पर भी पानी फेर दिया. चलिए आप नवाज हसन के बारे में डिटेल से जान लें

कौन हैं हसन नवाज

हसन नवाज का जन्म साउदर्न पंजाब में साल 2002 में हआ. नवाज को पाकिस्तान में हार्ड हिटिंग के लिए जाना जाता है. साल 2022 में नवाहज कश्मीर प्रीमियर लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वह मीरपुर रॉयल्स के लिए खेलते थे, जिसने आखिरी में चैंपियन बनने में सफलता हासिल की थी. तब हसन ने करीब चालीस के औसत से छह मैचों में 241 रन बनाए थे. नवाज उस साउदर्न पंजाब सिटी  के लिए खेलते हैं, जहां से केवल एक पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर मुनीर मलिक निकला है. मुनीर ने पचास और साठ के दशक में 3 टेस्ट मैच खेले. अब नवाज अपने शहर के  सबसे बड़े हीरो बन चुके हैं.

टेप-बॉल क्रिकेट ने निखारी बैटिंग

नवाज अपने शहर में टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए. यहां उनका नाम हुआ, तो वह आगे अवसरों की तलाश में इस्तमालाबाद चले गए.  वहां वह लकी स्टार सीसी के लिए खेले. हालांकि, इस्लामाबाद में उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन साल 2022 में उनके लिए बड़ा मौका तब आया, जब कश्मीर प्रीमियर लीग के लिए मीरपुर रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया. इसी लीग में हसन नवाज ने बडे़ स्तर पर पहली बार सुर्खियां बटोरीं. यहां उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े चेहरे जैसे शोएब मलिक और इमाद वसीम के साथ खेलने का मौका मिला. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस बात से दिग्गजों की नजर में चढ़े

कश्मीर लीग में दो सौ से भी ज्यादा रन और करीह 150 का स्ट्राइक-रेट तो वजह रही ही, तो वहीं उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़े, तो सभी का ध्यान उनकी ओर गया.साल 2023 पीएसएल में उन्हें बहुत ही सीमित मौके मिले, तो वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके. ऊपर से वह चोटिल हो गए, लेकिन जब 2024 में पूरी तरह फिट होकर लौटे, तो पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी ने फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया.वह टी20 चैंपियंस कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 

PSL में टीम बदली हसन ने

हसन पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेले. इसके बाद पीएसएल 10 में उन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने खरीद लिया हसन नवाज ने अभी तक सभी स्तर पर कुल मिलाकर खेले 24 टी20 मैचों में 25.95 के औसत और 140.47 के स्ट्राइक-रेट से 597 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. 

ज्यादा फर्स्ट क्लास और लिस्ट 'ए' मैच नहीं खेले

हसन नवाज अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादा फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए (फिफ्टी-फिफ्टी) क्रिकेट नहीं खेली है. नवाज ने अभी तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 29.35 के औसत, 1 शतक और 4 अर्द्धशतक से 587 रन बनाए हैं. वहीं, 5 लिस्ट ए मैचों में हसन नवाज ने 24.00 के औसत से 120 ही रन बनाए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: