
सचिन पायलट और फारूक अब्दुल्ला एनडीटीवी के एक शो का हिस्सा थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
200 में से 99 सीटें कांग्रेस के मिली.
73 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर
सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों सीएम की रेस में
इसके बाद चर्चा में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने सचिन पायलट को सलाह देते हुए कहा, ' आपको बधाई! हम देखेंगे कि आप लोग 2019 में कैसा प्रदर्शन करते हैं? मुझे उम्मीद है कि आप अच्छा करेंगे. आपकी ओर पूरा राष्ट्र देख रहा है, इसलिए जीत पर अभी से ड्रम न बजाओ. बहुत मेहनत करनी है, एकजुट रहिए.' इस पर पायलट ने कहा, 'अभी तो आधा रास्ता ही पूरा हुआ है, असली चुनौती तो चार महीने बाद है. लेकिन पार्टी और राजस्थान में हम सब भाजपा को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.' अब्दुल्ला ने सचिन पायलट के इस जवाब पर कहा, 'बहुत अच्छे'. बता दें, सचिन पायलट फारूक अब्दुल्ला के दामाद हैं. पायलट अब्दुल्ला की बेटी सारा के पति हैं.
राजस्थान में कांग्रेस का 'राजतिलक', मगर अब पार्टी के सामने है यह 'बड़ा सिरदर्द'
पायलट से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी में ऊंचे पदों पर पुराने नेता ही विराजमान हैं? शो के एंकर के इस सवाल के साथ ही अब्दुल्ला ने जोड़ा कि क्या आप लोग और युवाओं को मौके देने वाले हैं?. पायलट ने कहा, 'हमें सबको एक साथ लेकर चलना होगा. 30-40 साल से काम कर रहे लोगों के पास भी काफी मौके हैं.' अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको पुराने और युवा नेताओं को साथ लेकर चलना चाहिए.
मायावती ने पहले कांग्रेस को फटकारा, फिर समर्थन देने का किया एलान, कहा- भाजपा को सत्ता से दूर रखना है
इसके बाद पायलट ने बीच मे उनकी बात काटकर मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं भी एक दिन बुजुर्ग हो जाऊंगा, लेकिन डॉक्टर अब्दुल्ला कभी भी बुजुर्ग नहीं होंगे.' इस पर अब्दुल्ला मुस्कराने लगे.
राहुल ने बताया कि कैसे चुने जाएंगे राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
बता दें, राजस्थान में 200 सीटों में से कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. बसपा को छह, सीपीआई को दो, बीटीपी को दो, राष्ट्रीय लोकदल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को तीन और निर्दलीय को 13 सीटें मिली हैं.
Rajasthan Election Results 2018: राजस्थान में सचिन पायलट ने कैसे किया करिश्मा, 10 खास बातें
राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं