विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

पीएम मोदी ने यूपी, उत्तराखंड के मतदाताओं से की भारी मतदान की अपील

पीएम मोदी ने यूपी, उत्तराखंड के मतदाताओं से की भारी मतदान की अपील
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों तथा उत्तराखंड की 69 विधानभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए डाले जा रहे वोट में मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज (बुधवार) उत्तराखंड में वोट डाले जा रहे हैं. मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने और लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं."  

उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से भी ऐसी ही अपील की. उन्होंने कहा, "आज (बुधवार) उत्तर प्रदेश में मतदान का दूसरा चरण है. मैं सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध करता हूं."

उत्तराखंड में विधानसभा की 69 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. इस पहाड़ी राज्य में हो रहे चौथे विधानसभा चुनाव में 75,13,547 मतदाता 628 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. करीब 2.28 करोड़ मतदाता 721 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PM Narendra Modi, Uttar Pradesh Election, Uttarakhand Polls 2017, Up Voters, Uttarakhand Voters, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मतदाता, यूपी चुनाव 2017, Khabar Assembly Poll 2017