सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू के कारण न्यूजीलैंड (New Zealand) के एक दंपति (couple) का दिल टूट (heartbroken) गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक आलू (Potato) किसी का दिल कैसे तोड़ सकता है. दरअसल, न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास पिछले साल अगस्त में खेत में एक बेहद बड़ा आलू उगाया था, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आलू (world's heaviest potato) साबित होगा. जी हां सबसे बड़ा आलू. यह कर दिखाया था न्यूजीलैंड के एक दंपति ने, लेकिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) की एक बात से उन दंपति के पैरों तले जमीन खिसक गई.
दरअसल, न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास रहने वाले एक दंपति (कोलिन और डोना) क्रेग-ब्राउन ने पिछले साल अगस्त में अपने खेत में एक बेहद बड़ा आलू उगाया था, जिसका आकार एक आम आलू से कई गुना ज्यादा था. बताया जा रहा है कि इस एक आलू का वजन 7.8 किलोग्राम था, जो दुनिया का सबसे बड़ा आलू होने की कगार पर था. दंपति ने तो इस आलू का नामकरण तक कर दिया. दोनों ने आलू का नाम Dug रख दिया. बताया जा रहा है कि आलू की पहली जांच तो दंपति ने अपने घर पर ही कर ली थी. उन्होंने जब इसे खाया तो उन्हें यह आलू ही लगा.
'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा कुछ ऐसा कि खानी पड़ गई जेल की हवा
इसके बाद दंपति ने इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजा. वे खुशी से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम पहले यह पुख्ता करना चाहती है कि यह आलू ही है, इसलिए वे आलू की डीएनए टेस्टिंग कराना चाहते थे. वैज्ञानिक भी इसका डीएनए जांच करके यह पता करना चाहते थे कि यह आलू ही है या कुछ और. आखिरकार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दंपति को बताया कि उन्होंने अपने खेत में जो आलू उगाया था, वह वास्तव में लौकी है.
बताया जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी करने और तस्वीरें जमा करने के महीनों बाद, उन्हें पिछले हफ्ते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से एक ई-मेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि, 'प्रिय कॉलिन, दुख की बात है कि नमूना आलू नहीं है. वास्तव में यह एक प्रकार की लौकी है. इस कारण से हमें दुर्भाग्य से आवेदन को अयोग्य घोषित करना पड़ रहा है.' इसके बाद दंपति उदास महसूस कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि परिणाम डीएनए सैंपल पर आधारित थे.
जंगल में लगा जाम ! बच्चे के सामने जिपलाइन में आ गया अजीबोगरीब जानवर, VIDEO हो रहा वायरल
न्यूजीलैंड के प्लांट एंड फूड रिसर्च (New Zealand's Plant and Food Researc) की डॉ. सामंथा बाल्डविन (Dr. Samantha Baldwin) ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि, 'वह आलू नहीं है. हम आलू के लिए विशिष्ट डीएनए अनुक्रमों की पहचान नहीं कर सके.' बाल्डविन की टीम (Dr. Baldwin's team) ने नमूनों (several tests) पर कई परीक्षण किए. उन्होंने आगे कहा कि, 'नमूने (samples) स्कॉटलैंड में स्कॉटिश कृषि (Scottish Agriculture) (SASA) के लिए विज्ञान (Scienc) और सलाह (Advice) को भेजे गए थे, जिसमें कहा गया था कि डग (Dug) की आनुवंशिक अनुक्रमण (genetic sequencing) लौकी (gourds) से काफी मेल खाता था.
बताया जा रहा है कि सबसे वजनी आलू का वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटेन में 2011 में सामने आए एक आलू का है, जिसका वजन 5 किलोग्राम से कम था.
शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं