विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

बच्ची के पास 10 रुपए थे. बर्गर 90 का था, शख्स ने 80 रुपए मिलाकर बच्ची को बर्गर दिला दिया

पोस्ट कितना मार्मिक है. अपने आप में एक बहुत बड़ी कहानी है और हमारे देश के लिए एक सवाल भी है. इस बच्ची के पास महज 10 रुपये थे और बर्गर की कीमत 90 रुपये. हाथ में 10 रुपये लेकर ये एक बर्गर का ख्वाब देख रही थी. शायद इस बच्ची का ख्वाब टूट जाता अगर इसके पास 80 रुपये और न होते.

बच्ची के पास 10 रुपए थे. बर्गर 90 का था, शख्स ने 80 रुपए मिलाकर बच्ची को बर्गर दिला दिया

बच्चों को नहीं पता होता है कि पैसे जीवन में कितना मायने रखता है. उसे तो अपने मनपसंद चीज़ें मिल जाएं यही काफी है. कुछ खुशनसीब बच्चे होते हैं, जिन्हें सभी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं, वहीं कुछ बच्चे अभी भी मूल सुख सुविधाओं से वंचित हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी कहानी देखने को मिलती रहती है, जो दिल को छू लेती है. अभी हाल ही में एक स्टोरी वायरल हो रही है, जिसे पढ़ने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. हालांकि, इस वायरल कहानी को पढ़ने के बाद थोड़ा दुख भी होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची एक बर्गर की दुकान के पास खड़ी है. उसके हाथ में सिर्फ 10 रुपये थे, और बर्गर 90 रुपये का था. ऐसे में एक शख्स जब बिलिंग करवा रहा था, तो उसने चुपचाप 80 रुपये जमा कर दिए. बच्ची को बर्गर मिल गया और सोशल मीडिया को सुकून.

देखें पोस्ट

पोस्ट कितना मार्मिक है. अपने आप में एक बहुत बड़ी कहानी है और हमारे देश के लिए एक सवाल भी है. इस बच्ची के पास महज 10 रुपये थे और बर्गर की कीमत 90 रुपये. हाथ में 10 रुपये लेकर ये एक बर्गर का ख्वाब देख रही थी. शायद इस बच्ची का ख्वाब टूट जाता अगर इसके पास 80 रुपये और न होते. वो तो एक भद्रजन ने परिस्थिति और बच्ची की स्थिति को समझते हुए 80 रुपये अतिरिक्त दे दिए. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लोग शेयर कर रहे हैं.

आईएएस अधिकारी @AwanishSharan ने इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बच्ची के पास 10 रुपए थे. बर्गर 90 का था. बिलिंग करने वाले ने अपनी जेब से 80 रुपए मिलाकर बिना जाहिर किए बच्ची को बर्गर दे दिया. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 3 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- इस पोस्ट ने रुला दिया.

वीडियो देखें- कर्नाटक में बनाए गए बिना धुआं और ध्वनि वाले पटाखे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सड़क पर दिखा चलता फिरता सैलून, बाइक पर बने इस सेटअप को देख दंग हैं लोग, बोले- ये आइडिया भारत से बाहर ना जाए बस