Bengaluru Man Note For Street Vendor: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के पीक मोमेंट्स अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी टेक जुगाड, कभी इमोशनल कहानियां. इस बार चर्चा में है एक फ्रूट कार्ट और उस पर लगा एक छोटा सा नोट. दिनभर धूप में खड़े रहकर फल बेचने वाले ठेले वालों की मेहनत पर कम ही नजर जाती है. मगर बेंगलुरु के एक शख्स ने वो कर दिखाया, जो शायद हर कोई सोचता है लेकिन करता नहीं.
ये भी पढ़ें:-कंटेंट क्रिएटर ने पहाड़ों में मैगी बेचकर दिखाया कमाई का ऐसा नया तरीका, लोग बोले- नौकरी छोड़ दें क्या?
हाय मैं कार्तिक और ये मेरा वादा है (Hi I Am Karthik Note Goes Viral)
इस फ्रूट कार्ट पर लगे नोट में लिखा है, 'हाय मैं कार्तिक हूं. मैंने इनसे वादा किया है कि इस नोट से इनकी सेल बढ़ेगी. अगर आप ये पढ़ रहे हैं तो प्लीज इनसे फल जरूर खरीदें.' बस यही लाइनें इंटरनेट पर छा गईं. ना कोई इमोशनल ड्रामा, ना भारी भरकम शब्द. सादा सा अंदाज और दिल छू लेने वाला पैगाम.
This was today's @peakbengaluru.
— Ashwin Kumar Uppala (@ashwinexe) January 27, 2026
Love it! pic.twitter.com/cj7gXhyyPy
लोग इमोशनल हुए, फल खरीदे गए (Internet Reacts to Bengaluru Fruit Cart Note)
इस नोट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग कमेंट करने लगे. कोई इसे इंसानियत की जीत बता रहा है, तो कोई कार्तिक के जज्बे को सलाम कर रहा है. कई यूजर्स ने फ्रूट कार्ट की लोकेशन भी पूछी ताकि जाकर फल खरीदे जा सकें. खुद कार्तिक ने भी पोस्ट पर कमेंट किया, लेकिन ठेले की असली जगह अब तक साफ नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:-'आंटी' की जिंदादिली को सलाम...70 की उम्र में 25 वाला जोश, भारी बर्फबारी के बीच दौड़ाई कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं