विज्ञापन

लड़की ने बॉयफ्रेंड को भेजा बर्फीली पहाड़ियों में बनाया मस्ती का वीडियो, देखते ही कांप गया कलेजा

Viral Video: हेडफोन लगाए, म्यूजिक में खोई एक लड़की बर्फीली ढलानों पर स्लाइड कर रही थी...उसे अंदाजा भी नहीं था कि कैमरे में उसकी मस्ती नहीं, बल्कि मौत का साया कैद हो रहा है.

लड़की ने बॉयफ्रेंड को भेजा बर्फीली पहाड़ियों में बनाया मस्ती का वीडियो, देखते ही कांप गया कलेजा
पीछे भालू, आगे ढलान…ये वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Bear Chasing Girls: सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक viral video लोगों को दहशत में डाल रहा है. यह वीडियो भले ही साल 2016 का हो, लेकिन 2025 के अंत में इसे दोबारा शेयर किया जा रहा है और लोग इसे देखकर सिहर उठे हैं. वीडियो में जो दिखता है, वह किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं.

ये भी पढ़ें:-धुरंधर की दीवानी हुई पाकिस्तानी महिला पुलिस...तिलक लगाकर सीक्रेट स्पाय वाली ट्रेंड रील

कहां का है यह वीडियो? (bear attack in mountains)

वीडियो जापान के मशहूर Hakuba 47 Ski Resort का बताया जा रहा है. इसमें एक युवती बर्फीली पहाड़ियों पर स्नोबोर्डिंग करती नजर आती है. उसने सेल्फी स्टिक पर कैमरा लगाया हुआ है, कानों में हेडफोन हैं और वह रिहाना का गाना 'Work' गुनगुनाते हुए ढलान पर उतर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें:-यहां हो रही बिना कपड़ों के न्यू ईयर पार्टी की तैयारी...नाच-गाना, ड्रिंक्स और नो क्लोथ्स थीम

मस्ती के पीछे छिपा खौफ (wildlife attack video)

लड़की पूरी तरह बेफिक्र होकर स्लाइड कर रही होती है, लेकिन कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो जाता है, जो बाद में लोगों की नजर में आता है. वीडियो में पीछे-पीछे एक भालू (bear chasing girl video) नजर आता है, जो कई बार फ्रेम में आता-जाता दिखता है. बताया जा रहा है कि लड़की का नाम केली मर्फी है और उसे उस वक्त बिल्कुल पता नहीं था कि उसकी जान खतरे में है.

लोगों ने कहा- अच्छा हुआ उसने नहीं देखा (Bear Chase Snowboarding)

जब लड़की ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तब लोगों ने भालू को नोटिस किया. कमेंट्स में कई यूजर्स ने लिखा कि अच्छा हुआ लड़की ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगर वह घबरा जाती, तो तेज ढलान पर बड़ा हादसा हो सकता था. स्पीड और बर्फीली ढलान की वजह से भालू उसे पकड़ नहीं पाया और अंत में पीछा छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:-बनवाना था परिंदा...बना दिया 'दरिंदा', इस लड़के की कहानी सुन लोगों ने कहा- तौबा-तौबा

फेक या हकीकत? उठा सवाल (Real or Fake?)

हालांकि कुछ यूजर्स ने इस snowboarding viral video को फेक भी बताया है. लोगों का कहना है कि ऑडियो में हवा की आवाज नहीं है और भालू ग्रिजली जैसा दिखता है, जबकि जापान में ज्यादातर एशियाटिक ब्लैक बियर पाए जाते हैं. इसी वजह से वीडियो की सच्चाई पर बहस जारी है. चाहे यह वीडियो असली हो या फेक, लेकिन इसने एक बड़ा संदेश जरूर दिया है...एडवेंचर करते वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है. कभी-कभी कैमरे में जो दिखता है, वह आंखों से कहीं ज्यादा खतरनाक सच होता है.

ये भी पढ़ें:-इस गांव में 30 साल बाद हुआ किसी बच्चे का जन्म, इंसानों से ज्यादा हैं बिल्लियां, सच्चाई जानकर हैरान है दुनिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com