
स्वीमिंग पुल में सांप ने छिपकली पर किया हमला
नई दिल्ली:
आस्ट्रेलिया में एक घर के अंदर बने स्वीमिंग पूल की कुछ ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं जिससे लोग काफी घबरा गए हैं. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि एक लंबा सांप पानी में तैर रही छिपकली पर हमला करता है. पहले तो सांप किनारे बैठकर छिपकली के पास आने का इंतजार करता है और जैसे ही छिपकली थोड़ा पास पहुंचती है वह उस पर हमला बोल देता है. हालांकि छिपकली खुद को सांप के हमले से बचा लेती है.
इसके बाद सांप बीच पानी में आ जाता है लेकिन छिपकली किनारे बचती हुई भाग जाती है. गनीमत इस बात की थी कि घटना के समय वहां आसपास कोई शख्स नहीं था. वहीं घर के स्वीमिंग पूल में इतने बड़े सांप के घुस आने से भी परिवार के डरे हुए हैं. सांप स्वीमिंग पूल से निकलकर गायब हो गया है. सांप को ढूढ़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाई गई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया है.
इसके बाद सांप बीच पानी में आ जाता है लेकिन छिपकली किनारे बचती हुई भाग जाती है. गनीमत इस बात की थी कि घटना के समय वहां आसपास कोई शख्स नहीं था. वहीं घर के स्वीमिंग पूल में इतने बड़े सांप के घुस आने से भी परिवार के डरे हुए हैं. सांप स्वीमिंग पूल से निकलकर गायब हो गया है. सांप को ढूढ़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाई गई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं