विज्ञापन

60 फीट गहरी नहर में गिरा हाथी,'गजराज' का दिल दहला देने वाला रेस्क्यू वायरल,देख लोग बोले-फिल्मी सीन से कम नहीं

Elephant Stuck in Canal: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हाथी का वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है. दरअसल, हाल ही में एक विशाल हाथी 28 घंटे तक एक गहरी नहर में फंसा रहा. बताया जा रहा है कि, हाथी गलती से एक 60 फीट गहरे पावर प्लांट की नहर में गिर गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे बचाया गया.

60 फीट गहरी नहर में गिरा हाथी,'गजराज' का दिल दहला देने वाला रेस्क्यू वायरल,देख लोग बोले-फिल्मी सीन से कम नहीं
28 घंटे की जंग...शिवनसमुद्र में मौत की नहर से कैसे निकले 'गजराज', दिल दहला देने वाला रेस्क्यू वायरल

Shivanasamudra Elephant video: सोचिए....रविवार की एक शांत दोपहर और अचानक खबर आती है कि कर्नाटक के शिवनसमुद्र की खतरनाक नहर में एक हाथी गिर गया है. 60 फीट की गहराई, तेज बहाव, कंक्रीट की चिकनी दीवारें और वहां फंसा एक बेबस गजराज. अगर कोई कहे कि वह 28 घंटे तक पानी से लड़ता रहा...फंसा रहा, यकीन करना मुश्किल होगा, पर हुआ यही. यही वजह है कि इस रेस्क्यू को देखकर हर किसी की सांसें अटक गईं.

ये भी पढ़ें:- आखिर क्या है ये 'बंदना गर्ल इफेक्ट'? जिसने बिना मेहनत पूरा इंटरनेट हिला दिया? 2 सेकंड की सेल्फी बन गई ट्रेंड

कैसे फंसा हाथी और क्यों नहीं निकल पा रहा था? (Karnataka Elephant Viral Video)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथी पावर प्लांट की नहर से पानी पी रहा था, तभी तेज करंट में खिंचकर गिर पड़ा. ये नहरें बिल्कुल सीधी, मजबूत और बेहद चिकनी होती हैं. एक बार गिर जाएं, तो बाहर निकलना लगभग नामुमकिन. हालत इतनी खराब कि भूख, डर और थकान ने हाथी को कमजोर कर दिया था. मगर जैसे ही खबर फैली, डॉक्टर्स, इंजीनियर और वनकर्मी मौके पर जुट गए, जैसे कोई मिशन शुरू हो गया हो.

'मिशन गजराज' वो प्लान जिसने इतिहास लिख दिया (28 Hour Rescue Operation)

IFS अधिकारी परवीन कसवान ने इस ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया, जिससे दुनिया को इस शानदार टीमवर्क की झलक मिली. हाथी को सीधे खींचना बेहद खतरनाक था, इसलिए टीम ने एक जुगाड़ू लेकिन जीनियस आइडिया निकाला. पहले हाथी को शांत करने के लिए हल्का सेडेटिव दिया गया, फिर एक भारी-भरकम लोहे का प्लेटफॉर्म क्रेन से नहर में उतारा गया. जवान पानी में उतरकर रस्सियां हाथी के नीचे से बांधते गए. धीरे-धीरे हाथी को उस प्लेटफॉर्म पर फिक्स किया गया. यह पूरा सीन किसी रियल-लाइफ थ्रिलर से कम नहीं था. पानी, मशीनें, सैकड़ों लोग और एक जान बचाने की जिद.

ये भी पढ़ें:- क्या एक पेड़ जंगल बन सकता है? कभी देखा है एक पेड़ वाला जंगल? देखें पूरा शहर ढक लेने वाला सबसे बड़ा पेड़

जब हाथी आजाद हुआ...सबकी आंखें नम (Shivanasamudra Elephant Rescue)

आखिरकार कई घंटों की मेहनत सफल हुई. क्रेन ने प्लेटफॉर्म को ऊपर खींचा और हाथी को सुरक्षित ट्रक पर रखा गया. जंगल पहुंचते ही वह बिना एक पल रुके सीधे दौड़ पड़ा...जैसे अपनी आजादी को गले लगा रहा हो. उस पल को देखने वाले कहते हैं, 'ये सीन जिंदगीभर याद रहेगा.'

ये भी पढ़ें:- 1968 की रिसर्च Universe 25: जब जन्नत जैसी जगह बनी मौत का कुआं, दुनिया के लिए बजी खतरे की घंटी!

ये भी पढ़ें:- मम्मी को लगा मैं मर गया...प्री-बोर्ड के पेपर देकर आया और सो गया, जब जगाने पर भी नहीं उठा तो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com