
Meerut School Teacher Takes A Nap In Class: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका क्लासरूम में स्कूल समय के दौरान कुर्सी पर गहरी नींद में सोती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में नाराजगी का कारण बना हुआ है.
क्लास रूम में सोती टीचर का वीडियो वायरल (teacher found sleeping)
वायरल हो रही यह घटना मेरठ के जूनियर हाई स्कूल कृष्णपुरी की बताई जा रही है, जहां की एक महिला शिक्षिका स्कूल समय के दौरान बच्चों की मौजूदगी में आराम से खर्राटे मारती नजर आ रही हैं, लेकिन देखा जा सकता है कि शिक्षिका की नींद में कोई खलल नहीं पड़ता. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शिक्षिका स्कूल की कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और उनकी आंखें पूरी तरह बंद हैं, देखकर समझा जा सकता है कि वह गहरी नींद में होंगी. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
स्कूल टीचर ने क्लास में ली झपकी (sleeping teacher in classroom)
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब शिक्षक ही अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह होंगे, तो बच्चों की शिक्षा का भविष्य क्या होगा. कुछ यूज़र्स ने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि, कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षक खुद आराम करते नजर आएंगे, तो शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार होगा?
क्लासरूम में नींद में डूबी मिली महिला टीचर (teacher caught sleeping)
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी ने मीडिया को बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कहा, मामले को गंभीरता से लिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके.
कुर्सी पर सोती मिली सरकारी स्कूल की शिक्षिका (Class Mein So Rahi Thi Teacher)
यह पहला मामला नहीं है जब किसी सरकारी शिक्षक की लापरवाही का वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जिससे सरकारी स्कूलों की छवि धूमिल होती है.
ये भी पढ़ें:-समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं