विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार

56 Year Old Pakistan Man Story: इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान के रहने वाले 11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता की पांचवीं शादी चर्चा में है, जो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार

56 Year Old Man Married Five Times: कहते हैं कि जिंदगी में सच्चा प्यार बड़ी ही मुश्किलों से नसीब होता है, लेकिन पाकिस्तान में रहने वाला एक 56 साल का शख्स ऐसा है, जिसे एक या दो नहीं बल्कि पांच-पांच बार सच्चा प्यार नसीब हुआ है. बताया जा रहा है कि, इस शख्स की दस बेटियां हैं. बेटियों से पहले एक बेटा भी है. इस तरह 40 पोते मिलाकर कुल 62 सदस्यों से भरपूर ये परिवार हंसी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहा है.

डेली पाकिस्तान के मुताबिक, एक यूट्यूबर के माध्यम से ही पाकिस्तान के रहने वाले इस शख्स और उसकी कहानी लोगों से रूबरू हुई. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही शख्स ने पांचवी शादी की है. वहीं इन शादियों के पीछे का कारण बेटियों का अकेलापन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, उनकी चार पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं है. पाकिस्‍तान के रहने वाले इस 56 साल के शख्‍स का नाम शौकत बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

डेली पाकिस्तान के मुताबिक, शौकत बताते हैं कि कैसे उनकी दो अविवाहित बेटियों ने जोर देकर कहा कि वह एक आखिरी बार शादी कर लें और अच्छे के लिए घर बसा लें. कुल 11 बच्चों के पिता शौकत अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं और अब अपनी पांचवीं शादी पर फोकस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, शौकत के कुल 11 बच्चों में से 9 बच्चों की शादी हो चुकी है, दो बेटियों की अभी शादी होना बाकी है. इस तरह परिवार में 40 पोते, 11 बच्चे, बहू, दामाद सब मिलाकर कुल 62 सदस्य हैं.
 

* ""'चार आने की मुर्गी, बारह आने का मसाला' 11 लाख की कार, रिपेयरिंग का बिल 22 लाख
* 'Video:IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, खिलाड़ियों के उड़े होश
* "3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में जमीन से चली गोली ने किया छेद, पैसेंजर घायल

देखें वीडियो- रैपर उगेन नामग्याल भूटिया (यूएनबी) ने बनेगा स्वस्थ इंडिया में दी शानदार प्रस्तुति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: