विज्ञापन

दुकानदार ने किया धांसू जुगाड़, चंद मिनटों में बना डाला iPhone 17 Pro Max, यूजर्स बोले- ये स्कैम है

दुनिया भर के यूजर्स फिलहाल लेटेस्ट iPhone के मार्केट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ एक लोकल फोन वेंडर ने एक जुगाड़ के जरिए पुराने iPhones को नए iPhone 17 में तब्दील कर यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है.

दुकानदार ने किया धांसू जुगाड़, चंद मिनटों में बना डाला iPhone 17 Pro Max, यूजर्स बोले- ये स्कैम है
वेंडर ने चंद मिनटों में iPhone 12 को बना दिया iPhone 17 Pro Max

Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. इसके तहत 4 मॉडल्स मार्केट में उतारे गए हैं, जिनमें iPhone 17, iPhone Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हैं. लोगों के बीच अक्सर लेटेस्ट iPhones को लेकर एक उत्साह देखने को मिलता है. दुनिया भर के यूजर्स फिलहाल लेटेस्ट iPhone के मार्केट के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ लोकल फोन वेंडर्स ने एक जुगाड़ के जरिए ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वेंडर ने कुछ बदलावों की मदद से पुराने iPhones को नए iPhone 17 में तब्दील कर दिया है.

कौवों की दीदी! कौवे की आवाज निकालने में माहिर है ये महिला, चंद मिनट में छत पर बुला लिया कौवों का झुंड

चंद मिनटों में तैयार हुआ iPhone 17 Pro Max

X पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक फोन वेंडर ने कुछ ही मिनटों में iPhone 12 के लुक को बिल्कुल नए iPhone 17 Pro Max में बदल दिया. इस बीच उसने iPhone को ब्राइट ऑरेंज कलर दिया, जो 17 सीरीज के नए रंगों में से एक है. वेंडर ने कैमरे और टॉर्च का एक नया लेआउट फ्रेम भी जोड़ा है, जो 17 सीरीज जैसा ही है. लेकिन वेंडर इस दौरान iPhone के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं कर पाया है.

देखें Video:

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसे अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस बीच लोग वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके पूछा, "क्या टॉर्च काम करेगी?" क्योंकि वेंडर ने iPhone की असली टॉर्च को कैमरों के चारों ओर लगाए गए लेआउट फ्रेम से ढक दिया है. नए iPhone 17 में कैमरे के ठीक बगल में टॉर्च नहीं है, जैसा कि पिछले फोनों में होता था. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह "फेक प्रो मैक्स" जैसा दिखता है, जबकि एक ने लिखा, "यह बस समस्या है, कई लोग ठगे जाने वाले हैं."

यह भी पढ़ें: पेरेंट्स को गूगल ऑफिस ले गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अंदर का नज़ारा देख मम्मी-पापा के उड़े होश, कह दी ये बात

जादू दिखा रही थीं टीचर! बोतल में जैसे ही झांका बच्चा, मैडम ने किया जो प्रैंक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए बच्चे

ALERT! नैनो बनाना AI साड़ी ट्रेंड पर लड़की का शॉकिंग खुलासा, बोली-फोटो अपलोड करने से पहले 100 बार सोच लें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com