बड़े बड़े घरों में या फिर कुछ सोसायटी में आपने स्वीमिंग पूल जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने किसी बच्चे को अपने किचन में ही स्वीमिंग का आनंद लेते देखा है. इतना ही नहीं क्या आपने किसी के किचन में नदी की तरह तेजी से बहता पानी देखा है. वो भी कुछ इस तरह मानो नदी को एक छोटी सी नहर में बांध कर घर में लाया गया हो और फिर किचन से बहा दिया गया हो. अगर आपका जवाब ना है तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक बार जरूर देखें.
किचन में नदी
इंस्टाग्राम पर ये दिलचस्प सा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक बच्ची किचन के प्लेटफॉर्म पर बैठी है. उसके पैरों के नीचे से नदी नुमा रफ्तार से पानी बह रहा है. इस पानी में एक और बच्ची स्विमिंग का मजा ले रही है. पानी के बहाव के साथ ये बच्ची बहती चली जाती है और आगे स्टैंड पकड़ कर रुक जाती है. ये वीडियो देखकर हैरानी जरूर होगी कि आखिर किचन में इस तरह बहता हुआ पानी कैसे आ सकता है और आगे कहां जा सकता है. इस पानी का राज जानना है तो आप इसी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए वीडियोज को देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
अंदर नदी बाहर पूल
इसी इंस्टाग्राम हैंडल पर इस दिलचस्प किचन के कुछ और भी वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें इस घर के लोग इस पानी में सब्जी धोने और किचन के दूसरे काम करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने उसे पूरे रास्ते को मोबाइल कैमरे से फॉलो किया है जहां से पानी आ रहा है और जा रहा है.
ये पानी किचन से होता हुआ घर के बाहर जाता है और पाइप के जरिए थोड़े और बड़े एरिया में भर जाता है. एक अन्य वीडियो में घर के बाहर जमा हो रहे पानी में घर के सदस्य मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं