विज्ञापन

फूड कोर्ट की टेबल पर खड़े होकर बच्चे ने आज की रात पर किया ऐसा डांस, एक्सप्रेशन के दीवाने हुए लोग, पूछा- कौन है ये रॉकस्टार

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो किसी फूड कोर्ट में है और बहुत परफेक्शन के साथ आज की रात के डांस स्टेप्स को रिपीट कर रहा है.

फूड कोर्ट की टेबल पर खड़े होकर बच्चे ने आज की रात पर किया ऐसा डांस, एक्सप्रेशन के दीवाने हुए लोग, पूछा- कौन है ये रॉकस्टार
फूड कोर्ट की टेबल पर बच्चे ने आज की रात पर किया डांस

Little Boy Dance Video: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के चार्टबस्टर सॉन्ग आज की रात पर एक छोटे बच्चे के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह छोटी क्लिप, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे स्थित कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, अब तक इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो में छोटा बच्चा एक टेबल पर परफॉर्म करता है, वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो किसी फूड कोर्ट में है और बहुत परफेक्शन के साथ आज की रात के डांस स्टेप्स को रिपीट कर रहा है. उसकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को उसके परिवार के सदस्यों और लोगों ने बहुत पसंद किया और खूब तालियां भी बजाईं. डांस करते हुए उसके चेहरे के एक्सप्रेशन उसके डांस को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे थे.

देखें Video:

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्यार बरसाया. लोग वीडियो पर ढेरों तारीफों भरे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं इस वीडियो को देखना बंद नहीं कर पा रहा हूं. दूसरे यूजर ने लिखा- ये रॉकस्टार कौन है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो सचमुच का सुपरस्टार है. बता दें कि आज की रात 2024 की फिल्म स्त्री 2 का एक गाना है और इसे मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है. बच्चे का ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com