Story created by Sangya Singh

बेकार कंडोम, मरे कॉकरोचों से 63 होटलों को लगाया चूना

Image Credit : Pexels

चाइनीज शख्स ने अपने शातिर दिमाग से कई होटलों को बड़ी सफाई से चूना लगाया. 

Image Credit : Pexels

यह एक चीनी छात्र है, जो 300 होटल का दौरा कर इनमें से 63 होटलों को चूना लगा चुका है.

Image Credit : Pexels

छात्र ने पहले तो यूनिवर्सिटी की फीस से यात्रा की और जब पैसे नहीं बचे, तो होटल में ठहरने का नया तरीका निकाला.

Image Credit : @ernestomm

इस स्टूडेंट ने होटल के कमरे में मरे हुए कॉकरोच, गंदे कंडोम और बालों के गुच्छे का इस्तेमाल कर होटलों को ठगा. 


Image Credit : Pexels

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र का नाम झियांग है, जो ताइझोउ शहर का रहना वाला है.


Image Credit : Pexels

इस छात्र ने 10 महीने के अंदर 63 होटलों को ठगा है. 


Image Credit : Pexels

छात्र ने रूम में मरे कॉकरोच, गंदे कंडोम और बालों के गुच्छे दिखाकर होटल मैनेजमेंट को बदनाम करने की धमकी दी.

और देखें

ये ट्रेन नहीं घर की दीवारें हैं...

बॉयफ्रेंड को फ्लाइट में  किया प्रपोज़

बांस से 500 रु. में बना डाली साइकिल

दामाद का स्वागत, खाने में सर्व किए 379 आइटम

Click Here