विज्ञापन

बेरोज़गारी का आख़िरी दिन पिता के नाम: राजस्थान पुलिस जॉइनिंग से पहले बेटे का Video वायरल

पिता के साथ भेड़ चराते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो राजस्थान पुलिस जॉइनिंग से एक दिन पहले अपने संघर्ष और भावनाओं को बयां करता है.

बेरोज़गारी का आख़िरी दिन पिता के नाम: राजस्थान पुलिस जॉइनिंग से पहले बेटे का Video वायरल
बेरोज़गारी का आख़िरी दिन पिता के नाम

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने हजारों लोगों की आंखें नम कर दी हैं. वीडियो में एक युवक कहता नजर आता है कि कल उसकी राजस्थान पुलिस में जॉइनिंग है, लेकिन आज वह अपने पिता के साथ जंगल में भेड़ चराने आया है. वीडियो में युवक बेहद सादगी और गर्व के साथ कहता है कि परिस्थितियां ही तय करती हैं कि कोई व्यक्ति कितनी जल्दी सफल होगा और अपनी मंज़िल को पाने के लिए कितना आतुर रहेगा. वह बताता है कि आज उसकी बेरोज़गारी का आख़िरी दिन है और वह इस दिन को पूरी तरह अपने पिता के साथ बिताना चाहता है.

देखें Video:

आज बेरोज़गारी का अंतिम दिन है

युवक कहता है, आज मैं पूरे दिन पापा के साथ हूं. पापा भी बहुत खुश हैं, क्योंकि कल उनका बेटा राजस्थान पुलिस जॉइन करेगा. इस वीडियो को एक्स पर @Kapil_Jyani_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया- आज मेरी बेरोज़गारी का अंतिम दिन है… पिता के साथ जंगल में भेड़ चराने आया हूं… आज पूरा दिन पिता के साथ बिताऊंगा… मेरे पिता बहुत खुश हैं… कल उनका बेटा राजस्थान पुलिस जॉइन करेगा…! यह शब्द ही लोगों के दिल को छूने के लिए काफी थे.

कमेंट्स में बरसी दुआएं

इस इमोशनल वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 10 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शुभकामनाएं भाई! ज़िंदगी में बहुत आगे तक जाना और हमेशा ईमानदारी के रास्ते पर चलना. वहीं दूसरे यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, नौकरी की इज्जत और सम्मान की क़ीमत एक बेरोज़गार और गरीब से बेहतर कोई नहीं जान सकता. यह वीडियो सिर्फ एक नौकरी पाने की कहानी नहीं है, बल्कि संघर्ष, संस्कार और सम्मान की वो मिसाल है, जिसने लाखों दिलों को जोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: पहली बार कैमरे में कैद हुआ अमेज़न का सबसे रहस्यमयी कबीला, Video देखकर कांप उठे लोग

27 लाख रु की सैलरी, महीने के आखिर में सिर्फ 18 हजार! जर्मनी की सच्चाई ने चौंकाया

40 की उम्र के बाद IT वालों का क्या भविष्य? वायरल Video ने आईटी प्रोफेशनल्स की नींद उड़ा दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com