Chhath Puja Geet Viral Video: दीवाली के त्योहार के साथ ही छठ पूजा का भक्तिमय माहौल देखते ही बन रहा है. जैसा कि सभी जानते ही हैं कि, 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है और इस मौके पर छठ के पारंपरिक गीत सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खासतौर पर शारदा सिन्हा और पवन सिंह समेत कई सिंगर्स के छठ के गीत इन दिनों हर जगह सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में 'जोड़े-जोड़े फलवा' गाना गाकर युवाओं की एक टोली ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी इनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
यहां देखें वीडियो
लड़कों ने गाया 'जोड़े-जोड़े फलवा' गीत
इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में लड़कों की एक टोली प्रसिद्ध छठ गीत 'जोड़े-जोड़े फलवा' को पूरी श्रद्धा और जोश के साथ गा रहे हैं. उनके चेहरे पर छठ पूजा की आस्था को लेकर भाव देखते ही बन रहे हैं. इन युवाओं ने अपने गायन के साथ-साथ लोक संस्कृति और छठ पूजा की महत्ता को भी बखूबी दर्शाया है. यह वीडियो सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि त्योहारों के प्रति उनका समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक बन गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ युवा नदी के पास घाट पर बैठे हुए हैं और गिटार समेत कुछ और इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए छठ से जुड़ा ये दिल को छू लेने वाला गीत गा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @aniketmusic__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 14.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 1.9 मिलियन लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि इमोशन है और आपने वाकई बहुत ही बढ़िया गाया है. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई रोंगटे खड़े हो गए मेरे. तीसरे यूजर ने लिखा, सुबह-सुबह ये सुन लिया बस आनंद आ गया.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं