विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2020

कश्मीरी बच्चे ने ढोल पर किया जबरदस्त डांस, IAS अफसर बोलीं- 'यह है सच्ची खुशी...' - देखें Viral Video

ट्विटर (Twitter) पर एक कश्मीरी बच्चे का डांस (Kashmiri Boy Dancing) करते हुए वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा जबरदस्त डांस कर रहा है.

कश्मीरी बच्चे ने ढोल पर किया जबरदस्त डांस, IAS अफसर बोलीं- 'यह है सच्ची खुशी...' - देखें Viral Video
Viral Video: कश्मीरी बच्चे ने ढोल पर किया जबरदस्त डांस, IAS अफसर बोलीं- 'यह है सच्ची खुशी...'

ट्विटर (Twitter) पर एक कश्मीरी बच्चे का डांस (Kashmiri Boy Dancing) करते हुए वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा जबरदस्त डांस कर रहा है. बैकग्राउंड में ढोल बजने की आवाज आ रही है, जिस पर वो अकेले डांस कर रहा है. कथित तौर पर, वीडियो जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित दचन गांव का है. लड़का नृत्य में इतना तल्लीन है कि उसके चेहरे पर खुशी कोई सीमा नहीं है.

मूल रूप से एक ट्विटर उपयोगकर्ता 'KangriCarrier' द्वारा पोस्ट किया गया, उनके अलावा ट्विटर पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिसमें आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला भी शामिल हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अभी अभी टाइमलाइन पर इसे देखा! सच्ची ख़ुशी शायद व्यक्तिगत तौर पर ऐसी ही दिखती हो..' 

देखें Video:

उनके अलावा आईआईएस ऑफिसर अंकुर लगोटी ने भी इस वीडियो को शेयर कर मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'यकीन मानिए. ट्विटर पर आज यह सबसे अच्छी चीज है. बचपन भी क्या चीज होती है यार. वेल डन किड.'

दुनिया एक महामारी से जूझ रही है, चारों ओर नकारात्मकता और निराशा के अलावा कुछ भी नहीं है. हम में से कुछ अपने परिवारों के साथ सुरक्षित रहने के लिए भाग्यशाली हो सकते हैं लेकिन यह उन लोगों के लिए मुश्किल है जो अकेले रह रहे हैं और अपने दम पर इससे जूझ रहे हैं.

ऐसे समय के दौरान, दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सही काम है. वो भी इंटरनेट की बदौलत, हममें से बहुत सारे लोग खुद का मनोरंजन करते रहे हैं. 

प्रियंका ने इस वीडियो को 22 जुलाई को शेयर किया है, जिसके अब तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com