विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

कोर्ट में जजों ने गाया गाना तो कई जोड़ों ने तलाक के फैसले को लिया वापस

कोर्ट में जजों ने गाया गाना तो कई जोड़ों ने तलाक के फैसले को लिया वापस
मध्यप्रदेश के खंडवा में तलाक के एक मामलाोंं की सुनवाई के दौरान जजों ने मिलकर गाना गया, जिसके बाद कई जोड़ों ने अलग होने के फैसले को वापस ले लिया. तस्वीर: प्रतीकात्मक
खंडवा: फिल्म से लेकर रियल लाइफ में अक्सर जज गंभीर और सख्त दिखते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के लोक अदालत में उनका बेहद अलग ही अंदाज देखने को मिला. यहां तलाक के एक मामलों की सुनवाई के दौरान जजों ने मिलकर गाना गया, जिसके बाद कई जोड़ों ने अलग होने के फैसले को वापस ले लिया. जज के गाना गाने से कई परिवार टूटने से बच गए.

न्यूज18 के मुताबिक खंडवा जिले में नेशनल लोक अदालत लगाया गया था, जहां तलाक के कई मामलों की सुनवाई होनी थी. सभी मामलों की सुनवाई खंडवा के डीजे और कुटुंब न्यायालय एके सिंह के जज को करनी थी. इतने सारे परिवारों को टूटने का आदेश देना जजों को अच्छा नहीं लग रहा था. 

मामलों की सुनवाई से पहले जजों ने सभी जोड़ों से कहा कि वे अपने तलाक के फैसले पर एक बार फिर से सोच लें. उन्होंने सभी पति-पत्नियों से कहा कि वे अलग होने से पहले आपस में एक बार फिर से बात कर लें, हो सकता है आपसी बातचीत से तलाक का फैसला टल जाए. 

इस दौरान जजों ने जोड़ों को तलाक के नुकसान के बारे में भी बताया. साथ ही अगर वे प्यार से साथ रहेंगे तो इसके क्या फायदे हैं, ये भी समझाया. जजों के इतना कुछ कहने के बाद भी कई जोड़ों के बीच कोर्ट में ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए. इस माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए जज रिश्तों और प्यार को बयां करने वाले गाने गुनगुनाने लगे. जजों को ऐसा करते देख तलाक लेने आए जोड़ों का दिल पसीज गया और उन्होंने तलाक लेने के फैसले को वापस ले लिया.

कोर्ट में जजों के आदेश पर वरमालाएं मंगवाई गईं. सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमालाएं पहनाईं और राजी-खुशी जीवन बिताने का वादा कर घर लौट गए. परिवारों को टूटने से बचाने के लिए जजों की ओर से किए गए इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Divorce, Unique Judges, Khandwa, Unique Hearing, OMG News, जजों ने गाया गाना, तलाक, खंडवा