
Janmashtami Lord Krishna Childhood Videos: कृष्ण जन्माष्टमी 2025 आज पूरे भारत में मनाई जा रही है. यह त्योहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. ऐसे में आज आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान कृष्ण की मंत्रमुग्ध कर देने वाली वीडियो नजर आएगी. ये वीडियो इतने खूबसूरत हैं कि इन्हें देख आप भी श्रीकृष्ण के दिव्य बाल रूप में खो जाएंगे. ये सभी वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाए गए हैं और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अफ़गान जलेबी... पर IIT दिल्ली के छात्रों ने किया ऐसा जोशीला डांस, यूजर्स बोले- इसमें नोरा फ़तेही कौन है...
बच्चे मिलकर बना रहे हैं भगवान कृष्ण का जन्मदिन
एक वीडियो में देखा जा सकता है, बाल कृष्ण का जन्मदिन कई छोटे- छोटे बच्चे मिलकर मना रहे हैं. बाल कृष्ण के सामने एक सुंदर का केक रखा हुआ है और बच्चे ताली बजा रहे है, वहीं बाल कृष्ण ने बर्थडे की प्यारी से टोपी भी पहनी है.
बाल कृष्ण को प्यार-दुलार कर रही है मां
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छोटे से बाल कृष्ण को मां यशोदा बिस्तर से उठा रही है, लाड लड़ा रही है और प्यार नहला,खिला और झूला झुला रही है.
शिनचेन ने की बाल कृष्ण के साथ मस्ती
एक वीडियो में फेमस कार्टून कैरेक्टर शिनचेन बाल कृष्ण के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिनचेन बाल कृष्ण को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
बाल कृष्ण के छोटे- छोटे हाथ
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां यशोदा बाल कृष्ण के छोटे-छोटे हाथ पैरों पर सुंदर कड़े और पायल पहना रही हैं.
मां यशोदा ने बांधा बाल कृष्ण को
हम सभी जानते हैं कि बचपन में बाल कृष्ण काफी नटखट थे, ऐसे में उनकी कई शरारतों मां यशोदा काफी परेशान हो जाती थी. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बाल कृष्ण की शरारत से परेशान होकर बाल कृष्ण उन्हें पेड़ से बांधने की कोशिश करती है, लेकिन रस्सी छोटी पड़ जाती है.
ऐसे ही और भी वीडियोज आप यहां देख सकते हैं...
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन थिएटर वाले कपड़े पहनकर 'लेम्बोर्गिनी' लेने शोरूम पहुंचे डॉक्टर साहब, लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए
मोर के पीछे चुपचाप टहल रहा था बाघ, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिखा दुर्लभ नज़ारा, वायरल हो रहा Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं