Indian Scientist Japan Viral Story: साल 2019 में गूगल के लिए काम करने वाले भारतीय वैज्ञानिक राज डबरे एक लंबी इंटरनेशनल फ्लाइट से भारत लौट रहे थे. वह उस समय तेज फ्लू से उबर रहे थे, काफी कमजोर थे और मास्क लगाए बैठे थे. उनके बगल में बैठे एक बुजुर्ग जापानी दंपति फ्लाइट के एंटरटेनमेंट सिस्टम से परेशान थे. उन्हें जापानी सबटाइटल चाहिए थे, लेकिन अंग्रेजी ठीक से न आने की वजह से अपनी बात समझा नहीं पा रहे थे.
This American dude on his way to his Japanese fluency decides to talk to a local Japanese grandpa, and it turned out to be the most wholesome convo ever. 🥹❤️ pic.twitter.com/XwW1eABRzK
— Wholesome Side of 𝕏 (@itsme_urstruly) January 24, 2026
भाषा बनी रिश्ते की पहली डोर (Flight Friendship Turns Family)
राज को जापानी भाषा आती थी. उन्होंने तुरंत केबिन क्रू से बात की और बुजुर्ग दंपति की समस्या सुलझा दी. बस यहीं से बातचीत शुरू हुई, जो कुछ मिनट नहीं बल्कि घंटों चली. इसी बातचीत में एक हैरान करने वाला इत्तेफाक सामने आया. जापान में उस दंपति का घर राज के घर से महज 20 मिनट की साइकिल दूरी पर था.

Photo Credit: x/@prajdabre
एक फोन कॉल ने बदल दी जिंदगी (One Phone Call Changed Everything)
फ्लाइट के आखिर में जापानी कपल ने राज को अपना विजिटिंग कार्ड दिया और संपर्क में रहने को कहा. शुरुआत में राज ने कॉल नहीं किया, लेकिन अपने पिता के कहने पर उन्होंने फोन कर लिया. यही कॉल एक ऐसे रिश्ते की शुरुआत बनी, जो धीरे-धीरे परिवार में बदल गया.
Story time!
— Raj Dabre (@prajdabre) January 25, 2026
I have a Japanese mom and dad!
In 2019, I was on my flight back to India and unfortunately I was recovering from a bad bout of influenza. I had cough in my inner ear and that led to vertigo every time I moved my position. Unfortunately I couldn't cancel so I… https://t.co/DpxdrtsW0N pic.twitter.com/HE9UpdLYhM
कोविड में संभाला, बेटे जैसा प्यार दिया (Japanese Couple Indian Scientist)
जापान पहुंचने पर बुजुर्ग दंपति ने राज को अपने घर बुलाया. कोविड के मुश्किल दौर में उनका पूरा ख्याल रखा, अपने रिश्तेदारों से मिलवाया और हर कदम पर साथ दिया. वक्त के साथ वे राज के लिए सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि जापानी मां पापा बन गए.

Photo Credit: x/@prajdabre
ये भी पढ़ें:- अचानक कैमरे के सामने चिल्ला उठा विदेशी टूरिस्ट, बोला- I Love Indian Army…आखिर ऐसा हुआ क्या?
शादी में गवाह बने जापानी पिता (Japanese Father Became Wedding Witness)
साल 2023 में रिश्ते की गहराई तब सबके सामने आई, जब जापानी पिता भारत आए और राज की शादी में गवाह बने. राज ने यह पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे पढ़कर लाखों लोग भावुक हो गए. आज जब दुनिया दूरी और भेदभाव की बातें करती है, यह कहानी इंसानियत, भरोसे और बिना शर्त रिश्तों की ताकत दिखाती है.
ये भी पढ़ें:- ना फिल्म ना पोस्टर, दिल्ली की इस फूड वैन में आज भी जिंदा हैं बाबू मोशाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं