विज्ञापन
34 minutes ago

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE Updates: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान खेलेगा या नहीं? या फिर वो भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेगा? तमाम दावों और रिपोर्ट्स के बीच सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच हुई बैठक पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहीं. इस बैठक के बाद मोहसिन नकवी ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं और इस मामले में आखिरी फैसला शुक्रवार या फिर अगले सोमवार को हो सकता है. इस बीच एनडीटीवी को उसके सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा. 

क्या है पूरा विवाद

आईपीएल 2026 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था. कोलकाता ने यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश पर लिखा था. इससे बौखलाए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की थी. 

बांग्लादेश ने अपने वेन्यू बदलने की मांग की थी और इस बाबत आईसीसी को दो पत्र भी लिखे थे. लेकिन बात नहीं बनी. आईसीसी ने इसके बाद दुबई में बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया कि टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा. बांग्लादेश अपने रूख पर अड़ा रहा. अंत में आईसीसी ने फैसला लेते हुए बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया और स्कॉटलैंड की एंट्री हुई. 

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद लगा कि विवाद खत्म हो गया, लेकिन पीसीबी चेयरमैन ने यह कहकर सबकी धड़कने बढ़ा दी कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी की भागीदारी पर आखिरी फैसला पीएम लेंगे. पाकिस्तान ने आईसीसी की मीटिंग में बांग्लादेश का समर्थन किया था. हालांकि, पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुका है.

Pakistan Participation Row LIVE Updates, T20 World Cup 2026:

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: मोहसिन नकवी ने दिया अपडेट

चलिए मोहसिन नकवी ने भी अब मीटिंग को लेकर अपडेट दे दिया है. मीटिंग को लेकर मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,"प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अच्छी मीटिंग हुई. उन्हें आईसीसी के मसले पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर अपने सारे विकल्प खुले रखकर सुलझाएंगे. यह पर फैसला लिया गया कि आखिरी फैसला या तो शुक्रवार को होगा या आगामी सोमवार को." 

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: वर्ल्ड कप खेलेगा पाकिस्तान-सूत्र

एनडीटीवी को उनके सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा. लेकिन अभी साफ नहीं है कि क्या भारत के खिलाफ मैच होगा या नहीं. लेकिन एक बात तय है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट नहीं करने जा रही है.

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा मैच?

इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आई कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकता है, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा. ऐसे में पाक पीएम और मोहसिन नकवी के बीच मीटिंग पर दुनिया भर की नजरें हैं.

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: पाकिस्तान ने खींचा मुद्दा

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: पाकिस्तान ने आईसीसी मीटिंग में बांग्लादेश का समर्थन किया था. इस मीटिंग के बाद, जब बांग्लादेश बाहर हो गया था, तब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं, इसका आखिरी फैसला पाकिस्तान पीएम करेंगे. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: बांग्लादेश बाहर फिर भी नहीं खत्म हुआ विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राडडर्स द्वारा रिलीज करने से हुई थी. बांग्लादेश ने इसके बाद आईसीसी को अलग-अलग पत्र लिखे और भारत से अपने वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की.  आईसीसी और बीसीबी के बीच दो राउंड की हुई बातचीत के बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ. जिसके बाद आईसीसी मीटिंग में बांग्लादेश को साफ किया गया कि आईसीसी अपने शेड्यूल में बदलाव नहीं करेगी. बांग्लादेश अपने रूख पर अड़ा रहा. अंत में बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ और स्कॉटलैंड की एंट्री हुई.

Pakistan T20 World Cup Participation LIVE: खत्म हुई मीटिंग

पाकिस्तान क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा? इसको लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच बैठक लगभग 30 मिनट तक चली. जहां नकवी ने मौजूदा स्थिति का ब्यौरा प्रधानमंत्री के सामने पेश किया. बैठक में लिए गए अंतिम फैसले की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है. बैठक का मुख्य एजेंडा टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के संभावित रूप से न खेलने पर केंद्रित था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com