विज्ञापन

ना फिल्म ना पोस्टर,दिल्ली की इस फूड वैन में आज भी जिंदा हैं बाबू मोशाय,हर प्लेट में छिपी है राजेश खन्ना की याद

दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक छोटे से फूड वैन 'The Treat' ने बॉलीवुड के 'बाबू मोशाय' राजेश खन्ना की यादों को आज भी जिंदा रखा है. बस एक फैन की चाह और दिल में राजेश खन्ना के लिए मोहब्बत ने इस शहर के कोने में एक अनोखा रेस्टोरेंट शुरू कर दिया, जहां तस्वीरों, गानों और खास व्यंजनों के साथ उनके किस्से भी परोसे जाते हैं.

ना फिल्म ना पोस्टर,दिल्ली की इस फूड वैन में आज भी जिंदा हैं बाबू मोशाय,हर प्लेट में छिपी है राजेश खन्ना की याद
राजेश खन्ना की मोहब्बत से सजी दिल्ली की फूड वैन, जहां खाने के साथ परोसे जाते हैं सुपरस्टार के किस्से

Food Van on Rajesh Khanna Theme: दिल्ली में 'The Treat' के नाम से मशहूर यह फूड वैन असल में एक सच्ची दोस्ती और दीवानगी का नतीजा है. इसके मालिक विपिन कुमार ओबेरॉय राजेश खन्ना के बड़े फैन थे. उन्होंने बचपन में 'अराधना' फिल्म देखी थी और एक दिन राजेश खन्ना से मिलने की चाह ने उन्हें पूरी जिंदगी बदल दी. 

फैन की मोहब्बत से बना फूड वैन (Rajesh Khanna fan cafe)

1993 में यह छोटा सा फूड वैन जनपथ, दिल्ली में शुरू हुआ और खुद राजेश खन्ना ने इसका उद्घाटन किया था. बाद में यह चाणक्यपुरी के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में शिफ्ट हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: The Treat

पूरा वैन राजेश खन्ना की तस्वीरों से ढंका हुआ है, उनके गाने हमेशा बजते रहते हैं और हर कोने में उनके यादों का एहसास मिलता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: The Treat

राजेश खन्ना का योगदान (Bollywood legend Rajesh Khanna cafe)

राजेश खन्ना सिर्फ इस वैन का ब्रांड आइकॉन नहीं थे, बल्कि उन्होंने इसमें असल में दिल लगाया. उन्होंने 40 मेन्यू आइटम्स में से लगभग 25 डिशेज खुद चुनीं और अपने पसंदीदा व्यंजनों जैसे कीमा कोफ्ता यहां शामिल करवाए

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: The Treat

कहा जाता है कि उन्होंने खुद कई बार यहां खाना परोसा और सेलिब्रिटीज को भी साथ लाए.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: The Treat

खास रिवाज और यादें (Special traditions and memories)

आज भी 'The Treat' हर 29 दिसंबर (खन्ना का जन्मदिन) और 18 जुलाई (उनकी पुण्यतिथि) पर खास इवेंट करता है. इन दिनों वहां मुफ्त खाना और दूसरी चीजें बांटी जाती हैं, जिससे फैन क्लब और लोग एक साथ मिलकर उनसे जुड़ी यादों को जश्न की तरह मानते हैं. 

 ये भी पढ़ें:- भारतीय नोट देखते ही ठिठक गया पाकिस्तानी दुकानदार, कुछ देर तक बस देखता ही रह गया, देखें रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com