प्रकृति में ऐसे तमाम जीव मौजूद हैं, जो अपनी काबिलियत और खूबी की वजह से औरों से अलग जाने जाते हैं. कभी वे अपने रूप-रंग, तो कभी अपने शिकारी बाज अंदाज के लिए लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही खूंखार जानवर की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. क्या आपने कभी काला बाघ देखा है, अगर आपका जवाब भी न है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है.
Black #tigers of #India. From Simlipal. So what he just did there ?? pic.twitter.com/aQyThkcNfz
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 23, 2023
बाघों से जुड़ी रोचक जानकारी (Black Tigers of India)
दरअसल, दुनिया में काले बाघ भी हैं, जिनसे आज भी कई लोग अनजान हैं. ये बाघ और बाघों की तरह ही होते हैं, बस ये पीले की जगह काले होते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस अद्भुत बाघ का वीडियो और फोटो इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है. बाघों से जुड़ी बेहद रोचक बात बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, भारत के काले बाघ. ये बाघ भारत के सिमलीपाल में पाए जाते हैं. ये सियोडो मेलानिस्टिक (pseudo- melanistic) बाघ हैं. ये जेनटिक म्यूटेशन की वजह से ऐसे हो जाते हैं और काफी दुर्लभ होते हैं. ये बेहद खूबसूरत होते हैं.
The black tigers of #India. Do you know there are pseudo- melanistic tigers found in Simlipal. They are such due to genetic mutation & highly rare. Such beautiful creature. pic.twitter.com/X1TEw8r1cD
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 22, 2023
1993 में पहली बार दिखा था ऐसा बाघ (Simlipal Black Tiger)
जानकारी के लिए बता दें कि, काले बाघ स्यूडो मेलेनिस्टिक या छद्म मेलनवाद के कारण होते हैं. इन बाघों पर काफी चौड़ी धारियां देखने को मिलती हैं. अफसर परवीन कासवान ने अपने पोस्ट में बताया कि, सियोडो मेलानिस्टिक बाघ सबसे पहले सिमिलीपाल में साल 1993 में दिखाई दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं