विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2023

पहले कभी देखा है दुर्लभ Black Tiger, IFS अफसर ने शेयर की तस्वीर और वीडियो

क्या आपने कभी काला बाघ देखा है, अगर आपका जवाब भी न है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है.

पहले कभी देखा है दुर्लभ Black Tiger, IFS अफसर ने शेयर की तस्वीर और वीडियो

प्रकृति में ऐसे तमाम जीव मौजूद हैं, जो अपनी काबिलियत और खूबी की वजह से औरों से अलग जाने जाते हैं. कभी वे अपने रूप-रंग, तो कभी अपने शिकारी बाज अंदाज के लिए लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही खूंखार जानवर की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. क्या आपने कभी काला बाघ देखा है, अगर आपका जवाब भी न है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है.

बाघों से जुड़ी रोचक जानकारी (Black Tigers of India)

दरअसल, दुनिया में काले बाघ भी हैं, जिनसे आज भी कई लोग अनजान हैं. ये बाघ और बाघों की तरह ही होते हैं, बस ये पीले की जगह काले होते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस अद्भुत बाघ का वीडियो और फोटो  इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है. बाघों से जुड़ी बेहद रोचक बात बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, भारत के काले बाघ. ये बाघ भारत के सिमलीपाल में पाए जाते हैं. ये सियोडो मेलानिस्टिक (pseudo- melanistic) बाघ हैं. ये जेनटिक म्यूटेशन की वजह से ऐसे हो जाते हैं और काफी दुर्लभ होते हैं. ये बेहद खूबसूरत होते हैं.

1993 में पहली बार दिखा था ऐसा बाघ (Simlipal Black Tiger)

जानकारी के लिए बता दें कि, काले बाघ स्यूडो मेलेनिस्टिक या छद्म मेलनवाद के कारण होते हैं. इन बाघों पर काफी चौड़ी धारियां देखने को मिलती हैं. अफसर परवीन कासवान ने अपने पोस्ट में बताया कि, सियोडो मेलानिस्टिक बाघ सबसे पहले सिमिलीपाल में साल 1993 में दिखाई दिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com