विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

घड़ियाल ने पकड़ लिया गोल्फ खिलाड़ी का पैर, लंबा चला संघर्ष, जानिए फिर क्या हुआ...

घड़ियाल ने पकड़ लिया गोल्फ खिलाड़ी का पैर, लंबा चला संघर्ष, जानिए फिर क्या हुआ...
गोल्फ पटर कुछ इस तरह का होता है (प्रतीकात्मक फोटो : AFP)
ह्यूस्टन: खिलाड़ियों के लिए कई बार उनकी खेल सामग्री न केवल खेल, बल्कि उससे परे अन्य तरह से भी सहायक साबित हो जाती है. कई बार तो वह जान बचाने वाली भी साबित होती है. कुछ ऐसा ही एक गोल्फ खिलाड़ी के साथ हुआ है. यह घटना अमेरिका की है, जिसमें एक गोल्फर अचानक घड़ियाल की चपेट में आ गया, लेकिन वह घबराया नहीं और अनूठे तरीके से उसके चंगुल से छूट गया. आइए जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने खुद को कैसे बचाया...

यह घटना फ्लोरिडा के नार्थ फोर्ट मायर्स में रहने वाले टोनी आर्ट्स नाम के गोल्फ खिलाड़ी के साथ हुई. उन पर 10 फुट के घड़ियाल ने हमला कर दिया. उस समय टोनी मेगनोलिया लेंडिंग गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चौथे होल की ओर बढ़ रहे थे. फिर टोनी आर्ट्स ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने गोल्फर पटर की मदद से घड़ियाल को घायल कर दिया. इस प्रकार उन्होंने अपने पटर के ‘शॉट’ से अपनी जान बचा ली.

विंक न्यूज ने टोनी के हवाले से कहा, ‘‘जब मैं पानी से पांच से छह फुट दूर चल रहा था तब मैंने अचानक पानी में हलचल की आवाज सुनी और मैं समझ गया कि यह घड़ियाल है और उसने मुझे पकड़ लिया.’’ घड़ियाल ने इसके बाद टोनी का दायां टखना पकड़ लिया और उन्हें पानी में ले गया.

टोनी ने इस रोमांचक घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘मुझे याद है कि मेरा क्लब (पटर) मेरे हाथ में था और जैसे ही वह मुझे कमर तक पानी में ले गया मैंने उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया.’’

टोनी के प्रहारों के बावजूद घड़ियाल हार नहीं मान रहा था और उन्हें लगातार गहरे पानी की ओर खींचता जा रहा था. हालांकि टोनी ने भी तय कर लिया ता कि हार नहीं माननी है. इस बीच वह जल्द ही छाती तक पानी में चले गए.

टोनी ने अंतत: घड़ियाल की आंख के पास वार किया जिससे उनकी जान बची. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसकी आंख के पास वार करना शुरू किया. मैंने उस पर तीन वार किए और उसने मेरा पैर छोड़ दिया जिसके बाद मैं रेंगते हुए पानी से बाहर आया और तब तक कुछ लोग मदद के लिए पहुंच चुके थे.’’ टोनी की मदद के लिए जो लोग पहुंचे वे फ्लोरिड मतस्य एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग के अधिकारी थे जिन्होंने बाद में घड़ियाल को पकड़ लिया.

टोनी ने घड़ियाल के साथ संघर्ष को लेकर पटर की महत्ता भी बताई और कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि मेरे पास पटर था. यह अच्छा, मजबूत और भारी पटर था. मुझे लगता है कि गोल्फर को हमेशा अपने हाथ में क्लब रखना चाहिए.’’
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोल्फर, घड़ियाल ने गोल्फर को पकड़ा, गोल्फ, जरा हटके, रोमांचक खबर, गोल्फ पटर, Golfer, Alligator Caught Golfer, Golf, Interesting News, Offbeat News, Golf Putter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com