Zara Hatke | NDTV |बुधवार अगस्त 23, 2023 04:23 PM IST वीडियो में सीमा हैदर कह रही हैं कि 'मेरा स्वास्थ्य तो ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी में व्रत ले रही हूं. भारत का चंद्रयान 3 आज शाम चंद्रमा पर उतरेगा. इससे हमारे देश का काफी नाम होगा. इसलिए में तब तक व्रत रखूंगी, जब तक चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक चांद पर नहीं उतर जाएगा.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.