विज्ञापन

कोई मेरी तरफ देखता भी नहीं था... आंटी ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, देखते रह गए लोग

89 किलो वजन, ताने और नजरअंदाजी झेलने के बाद महिला ने एक साल में खुद को पूरी तरह बदल लिया. की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कोई मेरी तरफ देखता भी नहीं था... आंटी ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, देखते रह गए लोग
एक साल की मेहनत ने महिला को बना दिया इंस्पिरेशन

Woman Transformation journey Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी जमकर वायरल हो रही है. यह कहानी सिर्फ वजन घटाने की नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और खुद से प्यार की मिसाल है. महिला का कहना है कि एक समय ऐसा था जब लोग न तो उसे गंभीरता से लेते थे और न ही किसी सामाजिक कार्यक्रम में बुलाना जरूरी समझते थे.

जब लोग नजरअंदाज करने लगे

महिला बताती है कि जब उसका वजन 89 किलो तक पहुंच गया था, तब हालात बेहद खराब थे. लोगों के कमेंट्स चुभते थे, कई बार मज़ाक उड़ाया जाता था और यह तक कहा जाता था कि यह महिला कभी पतली हो ही नहीं सकती. उसका कहना है कि उसे पार्टीज़ में बुलाया तक नहीं जाता था और कई बार ऐसा महसूस कराया गया कि उसकी मौजूदगी किसी को मायने नहीं रखती.

देखें Video:

तानों से टूटा मन, हौसला नहीं 

महिला ने बताया कि लोग उसके वजन को लेकर बुरे-बुरे कमेंट करते थे. हर ताना उसके आत्मविश्वास को चोट पहुंचाता था, लेकिन अंदर कहीं न कहीं एक आग जल रही थी. उसी दर्द ने उसे खुद को बदलने का हौसला दिया. एक दिन महिला ने ठान लिया कि अब और नहीं. उसने खुद से वादा किया कि वह अपने शरीर और जिंदगी दोनों को बदलेगी. इसके बाद उसने नियमित वर्कआउट शुरू किया, खानपान पर ध्यान दिया और खुद पर विश्वास रखा.

एक साल में पूरा ट्रांसफॉर्मेशन

लगातार मेहनत, अनुशासन और जुनून के दम पर महिला ने एक साल में खुद को पूरी तरह बदल लिया. आज वही लोग जो कभी शक करते थे, उसकी फिटनेस देखकर हैरान हैं. महिला का कहना है कि उसके अंदर सिर्फ एक ही जुनून था - मुझे खुद को फिट बनाना है.

वायरल हुई कहानी

@bongo.shree नाम की यूजर ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो वायरल होते ही लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि उसकी कहानी उन्हें खुद को बदलने की प्रेरणा दे रही है. आज यह महिला सिर्फ फिट नहीं हुई है, बल्कि लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन बन चुकी है. उसकी कहानी यह सिखाती है कि अगर इंसान ठान ले, तो हालात चाहे जैसे भी हों, खुद को बदला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जब बेटे ने मम्मी-पापा को पहली बार दिखाया आसमान का सफर, VIDEO ने करोड़ों दिलों को कर दिया नम

3 लाख रु की नौकरी से 9 करोड़ की दौलत! ‘आम IT कर्मचारी' की कहानी ने चौंकाया इंटरनेट

लंदन में 1BHK का किराया 8 लाख रुपये सुनकर चौंके लोग, भारतीय महिला के दावे पर भड़का इंटरनेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com