विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2024

फ्लाइंग पराठेवाले का अनोखा अंदाज देख फैन हुए अमेरिकी एक्टर, Video शेयर कर की तारीफ, किली पॉल ने भी किया दिलचस्प कमेंट

डॉली चायवाला के फेमस होने के बाद ऐसे फूड स्टॉल वालों की बाढ़ सी आ गई है जो अपने अनोखे अंदाज से लोगों को चौंका जाते हैं.

फ्लाइंग पराठेवाले का अनोखा अंदाज देख फैन हुए अमेरिकी एक्टर, Video शेयर कर की तारीफ, किली पॉल ने भी किया दिलचस्प कमेंट
एक्टर विल स्मिथ ने शेयर किया इस पराठेवाले का वीडियो

आज कल सोशल मीडिया पर फूड वेंडर्स के अजब-गजब स्टाइल में कुकिंग करते हुए वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. डॉली चायवाला के फेमस होने के बाद ऐसे फूड स्टॉल वालों की बाढ़ सी आ गई है जो अपने अनोखे अंदाज से लोगों को चौंका जाते हैं. ऐसे ही एक पराठे वाले का वीडियो अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ (American actor Will Smith) ने शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है.

कमाल का है निशाना

वीडियो विल स्मिथ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में फ्लाइंग पराठा (Flying Paratha) नाम का फूड स्टॉल (Food Stall)  नजर आ रहा है, जहां बड़े ही अनोखे अंदाज में पराठे तैयार किए जा रहे हैं. एक शख्स कई मीटर की दूरी पर पराठों को बेल रहा है और इन्हें सेंकने के लिए तवा दूर रखा है. कई मीटर की दूरी पर दूसरा शख्स एक बड़े से तवे पर कई सारे पराठे एक साथ सेंक रहा है. कमाल की बात ये है कि पराठे बेलने वाला शख्स पराठों को हवा में इस तरह उछालता है कि ये जाकर सीधे जाकर ठीक तवे पर गिरते हैं.

देखें Video:

इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स

वीडियो को कैप्शन देते हुए विल स्मिथ ने लिखा, कल्पना कीजिए कि यह आदमी रिंग टॉस में कितना नुकसान कर सकता है. वीडियो को 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 4 लाख 35 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है, जिसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल. तंजानिया के मशहूर कलाकार किली पॉल ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, मेरा इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है. वहीं अमेरिकन सिंगर करण एश्ले ने लिखा, उन टॉर्टिला को उस परफेक्ट सर्कल में रोल करना... SKILLZZZ. वहीं एक यूजर ने लिखा, आखिर ये लोग टेबल एक साथ क्यों नहीं लगा लेते. वहीं कई लोगों ने हाईजीन का मुद्दा उठाया लिखा कि हवा में दूरी तय करते हुए इसमें कई वायरल और बैक्टीरिया आ जाते होंगे.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com