विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2020

दादी के लिए पिता के साथ बेटी ने किया दिल को छू लेने वाला डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एम्बर रोज़ (Amber Rose) नाम की एक महिला ने शेयर किया है.

दादी के लिए पिता के साथ बेटी ने किया दिल को छू लेने वाला डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
दादी के लिए पिता के साथ बेटी ने किया दिल को छू लेने वाला डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
नई दिल्ली:

हाल ही में दुनियाभर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया है. ये तो जाहिर सी बात है कि सभी ने बड़ी ही खुशी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया होगा. लेकिन, सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एम्बर रोज़ (Amber Rose) नाम की एक महिला ने शेयर किया है. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में आप रोज़ को उनकी दादी और पिता के साथ देख सकते हैं. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो जरूर रो पड़ेंगे.

3 मिनट की इस वीडियो क्लिप को 29 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इस पोस्ट के साथ एक लंबा सा इमोशनल कर देने वाला कैप्शन भी है, जिसमें लिखा है, “सबसे प्यारी क्रिसमस की याद. जब मेरी दादी का क्रिसमस प्लान पूरा हुआ. मैं बहुत खुश थी कि मेरा परिवार दादी के साथ क्रिसमस मनाने के लिए एकसाथ था. मेरे पिता @Captainhookt24 ने किचन में उनके लिए खाना बनाया, मेरी मां @pattishake ने उन्हें नहलाया और मेरी बहन @itsginapina ने उनका मैनीक्योर किया औऱ मैंने उनके बाल काटे.”

कैप्शन में आगे लिखा है कि रोज़ ने डिनर से पहले अपनी दादी को एक स्पेशल क्रिसमस सरप्राइज दिया. ‘वो मेरी शादी में नहीं आ सकीं थीं और उन्होंने मुझे वेडिंग ड्रेस में नहीं देखा था. इस वजह से मैं और मेरे पिता ने पिता और बेटी के डांस को उनके लिए फिर से रिक्रिएट किया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com