इस दुनिया (World) में अक्सर ऐसी-ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं, जिन्हें देख इंसान हैरत में पड़ जाता है. कुछ घटनाएं तो लोगों को अविश्वसनीय लगती है. इन दिनों ब्राजील (Brazil) से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक गाय (Cow) ने दो सिर वाले बछड़े (Two Headed Calf) को जन्म दिया है. दो सिर वाले बछड़े (Calf) को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. अब ये बछड़ा सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना ब्राजील (Brazil) के नोवा वेनेसिया नामक शहर की है. बछड़े के मालिक डेल्सी बुसाटो ने बताया कि उसे बोतल (Bottle) से ही दूध पिलाया जा रहा है. क्योंकि वह सही से खड़ा नहीं हो पा रहा है, इसलिए बछड़ा अपनी मां का दूध पीने में असमर्थ है. बुसाटो ने कहा कि पशु चिकित्सक से इस बारे में राय मांगी. लेकिन अभी उन्हें भी यह नहीं पता कि बछड़े के दो सिर के साथ पैदा होने का असल कारण क्या है.
इसके साथ ही उन्हें ये भी मालूम नहीं कि बछड़ा (Calf) कब तक जिंदा रहेगा भी या नहीं. उन्होंने बताया, ''हमारी गाय (Cow) 6 साल की है. और इससे पहले भी वह दो और बछड़ों को जन्म दे चुकी है. वे दोनों सामान्य हैं. ये गाय का तीसरा बछड़ा है.'' उन्होंने कहा कि जब हमने बछड़े के दो सिर देखे तो खुत भी हम सब भौचक्के रह गए. क्योंकि ऐसा नजारा हमने जिंदगी में पहली बार देखा.
हालांकि ये दावा किया जाता है कि अनुवंशिक असामान्यताओं का कारण जीनोम में परिवर्तन हो जाता है. कभी-कभी क्रॉसब्रीडिंग के कारण भी ऐसा मामला सामने आ जाता है. ये दुनिया का इकलौता ऐसा मामला नहीं है. कुछ दिनों पहले ही ऐसा ही एक मामला पिछले महीने तुर्की से भी सामने आया था। जहां एक गाय (Cow) ने दो सिर वाले बछड़े (Calf) को जन्म दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं