क्रिसमस (Christmas) की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (international sand artist Sudarsan Pattnaik) ने पुरी समुद्र तट पर लगभग 5,400 गुलाबों के साथ सांता क्लॉज की एक विशाल रेत की कलाकृति (sand sculpture of Santa Claus) बनाई है. सुदर्शन ने "मेरी क्रिसमस, COVID दिशानिर्देशों के साथ अपने क्रिसमस का आनंद लें" संदेश के साथ लाल गुलाब और अन्य फूलों के साथ रेत पर सांता क्लॉज़ बनाया.
सुदर्शन पटनायक ने लगभग 5,400 लाल गुलाब और कुछ सफेद फूलों के इस्तेमाल से सांता क्लॉज की 50 फीट लंबी और 28 फीट चौड़ी रेत की कलाकृति बनाई. इस कलाकृति को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने रेत कला संस्थान की मदद से नक्काशी के लिए 8 घंटे और तैयारी के लिए दो दिन का समय लिया.
On #ChristmasEve My Biggest Sand with Rose installation Art of #SantaClaus using 5400 Roses at Puri beach with the message “Enjoy your #Christmas with #COVID19 guidelines”. pic.twitter.com/QMv9LGXx7l
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) December 24, 2021
पद्म श्री से सम्मानित सुदर्शन ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर लगभग पूरी दुनिया में शुरू हो चुकी है, इसलिए हमने यह मूर्ति बनाई है, जहां सांता कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने का संदेश फैला रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड बुक में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा," विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा COVID-19 पर सुदर्शन की रेत की मूर्तियों की सराहना की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं