CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं रद्द, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोग बोले- ‘आखिर वो दिन आ ही गया’

12th Board CBSE Exams: सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

12th Board CBSE Exams: सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस साल 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा (Class 12 CBSE Exams cancelled) न कराने का निर्णय किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि महत्वपूर्ण है और इससे कतई समझौता नहीं किया जा सकता. 

वहीं, सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया पर लोग मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन फनी मीम्स और जोक्स पर...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com