
प्राइवेट नौकरी किसी नर्क में होने से कम नहीं है. खासकर मल्टीनेशनल और आईटी कंपनियों में कर्मचारियों का इतना बुरा हाल है कि वो आत्महत्या तक करने पर मजबूर हो जाते हैं. प्राइवेट नौकरी में एक छुट्टी के लिए कर्मचारी को रिपोर्टिंग मैनेजर के सामने गिड़गिड़ाना पड़ जाता है और यदि फैमिली इमरजेंसी में बिना बताए या देर से अपडेट करने पर छुट्टी ले ली तो फिर पूछो मत कितना टॉर्चर सहना पड़ता है. यहां तक कि नौकरी भी चली जाती है. अब फैमिली इमरजेंसी में फंसे एक फ्रेशर कर्मचारी ने छुट्टी ली और उसे रिपोर्टिंग मैनेजर से ऐसा जवाब मिला कि उसकी टेंशन और बढ़ गई. इस कर्मचारी ने कहा कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन से कर रहा है और बावजूद इसके उसके साथ ऐसा व्यवहार हुआ.
बच्चों के साथ बैठी बाघिन का Video बना रहा था शख्स, देखते ही गुस्से से गुर्राई, नहीं हटा तो कर दिया अटैक
कर्मचारी की बढ़ी चिंता (Asked Employee To Join Office Despite Family Crisis)
घर में बैक-टू-बैक इमरजेंसी के चलते उसे छुट्टी लेनी पड़ी. पहले उसकी दादी का निधन हुआ और फिर प्रीमेच्योर भतीजी का जन्म हुआ. उसने फैमिली इमरजेंसी में अपने रिपोर्टिंग मैनेजर से कुछ दया की उम्मीद की थी. बजाय इसके उन्होंने कर्मचारी को काम पर आने को कहा. रेडिट पोस्ट में कर्मचारी ने लिखा है, 'मेरी भतीजी का जन्म समय से पहले हो गया और उसे मेडिकल निगरानी में रखना पड़ा, कुछ दिन पहले ही मेरी दादी का निधन हुआ था, फिर भी, मुझे ऐसे समय में ऑफिस जॉइन करने के लिए कहा गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो, मेरी मैनेजर एक महिला हैं, जिससे यह और भी निराशाजनक है'.
In today's episode of how a manager can f*ck up your mental health when you are already in stress!
byu/Practical_Regret_ inIndianWorkplace
मैनेजर ने कहा आने की कोशिश करना (Employee Viral Reddit Post )
इस कर्मचारी ने अपनी मैनेजर के साथ हुई व्हाट्सएप बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कर्मचारी ने कॉल मिस करने के लिए माफी मांगी और स्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा, 'हमारा बच्चा एनआईसीयू में है और अगले 24 घंटों तक निगरानी में रहेगा, मैं कल भी काम पर नहीं आ पाऊंगा, क्योंकि मैं अभी भी अस्पताल में हूं'. इस पर मैनेजर ने पहले जवाब दिया, 'ठीक है बेटा, अपडेट करने के लिए शुक्रिया, फिर अगले मैसेज में उसने लिखा, 'लेकिन अगर कल आने की कोई संभावना हो, तो कृपया कोशिश करना'.
यह भी पढ़ें: बारिश में भीगते हुए बच्चे ने किया अक्षय कुमार के गाने पर डांस, मूव्स देख हैरान रह गए लोग, बोले- नैचुरल डांसर
अमेरिकी शख्स ने सुरीले अंदाज़ में गाई ठुमरी "आज खेलो श्याम संग होरी", आवाज़ सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं