
Little Boy Rain Dance: फिल्म हेरा फेरी के लोकप्रिय बॉलीवुड गाने "जब भी कोई हसीना" पर बारिश में नाचते एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस क्लिप को ऋषि कश्यप (@rish_0104) ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "बारिश में डांस करने का अलग ही मज़ा है." अपलोड होने के बाद से इसे अबतक 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में आप देख सकते हैं स्कूल यूनिफॉर्म पहने कश्यप बारिश के बीच इस हिट गाने पर बड़े ही मस्त अंदाज़ में डांस स्टेप्स करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिससे यह पल और भी शानदार लग रहा है. उनके कूल स्टेप्स और कॉन्फिडेंस से भरी एनर्जी की ऑनलाइन खूब तारीफ़ हो रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने तारीफ़ें करने में ज़रा भी देर नहीं की. एक यूज़र ने कहा, "बेहतरीन मूव्स," दूसरे ने कहा, "वह कितना अच्छा डांसर है." एक यूज़र ने लिखा, "यह बच्चा गलत पीढ़ी का है," जबकि कुछ ने उसे प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उसकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत रंग लाएगी.
देखें Video:
फिल्म हेरा फेरी का पॉपुलर ट्रैक 'जब भी कोई हसीना' मूल रूप से अक्षय कुमार द्वारा गाया गया था और इसमें उन्होंने अभिनय भी किया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बच्चे के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर ध्यान खींचा हो. पिछले महीने एक छोटी बच्ची का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह अपने माता-पिता को बागी के हिट गाने छम छम के स्टेप्स सिखा रही थी.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के इस कपल का एक महीने का खर्च है 5 लाख 9 हज़ार रुपये, खर्चों की पूरी लिस्ट देख लोगों के उड़े होश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं