बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों में भरा पानी, लोगों ने सड़क पर पकड़ी मछली!

Traffic Jam: इंटरनेट पर हाल ही में बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में एक सिविल वॉलेंटियर के हाथ में कैटफिश देखी जा रही है.

बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों में भरा पानी, लोगों ने सड़क पर पकड़ी मछली!

बेंगलुरु में सड़कों पर जमा बारिश के पानी में मिली मछली, लोगों ने कहा- 'देखो कहीं व्हेल न आ जाए'

Bengaluru Traffic Jam: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु भारी बारिश के चलते पानी-पानी होती नजर आ रही है. हाल ही में बीते मंगलवार हुई भारी बारिश के बाद जहां स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, वहीं सड़कों पर जलभराव होने के चलते शहर की गति धीमी होती नजर आई. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस स्थिति को देखते हुए राज्य में आगे कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी दी. वहीं इस बीच राज्य के कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया. ऐसी स्थिति में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जो भारी बारिश के बाद हुई राज्य की हालत को बयां कर रही है. वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी देखने को मिलीं, जो चौंकाने वाली थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक सिविल वॉलेंटियर के हाथ में कैटफिश देखी जा रही है. 

यहां देखें वीडियो

यूं तो इन दिनों इंटरनेट पर भारी बारिश के चलते बेंगलुरु की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, लेकिन हाल ही में जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो हर किसी को चौंका रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक सिविल वॉलेंटियर अपने हाथों में एक मछली को पकड़े हुए है और उसका सहयोगी उस मछली की फोटो अपने मोबाइल फोन में क्लिक कर रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को @sleepyhead148 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,  'बेंगलुरू आओ. सड़क के बीच में आप मछली पकड़ते हुए देख सकते हैं.' 

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देख लोग हैरान है. वहीं इस तस्वीर को देखकर यूजर्स के जहन में एक बात उठ रही है कि, आखिर भारी बारिश के बाद सड़क पर भरे इस पानी में मछली आई तो आई कहां से. इस तस्वीर को देख यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स तो इस तस्वीर का मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेंगलुरु अब एक नए स्तर पर जा रहा है. सड़क पर मछली मिलने लगी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं एक मछली पकड़ने वाली छड़ी खरीद सकता हूं और अगली बारिश के लिए मछली पकड़ने की तैयारी करता हूं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देखना कहीं पिराना या व्हेल मछली न मिल जाए.' कुछ ने कहा, 'लेकिन बेंगलुरू का मौसम कमाल का है और खाने के कई विकल्प हैं.'
 

* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "अब इससे ज्यादा डिजिटल इंडिया क्या होगा ? जब गाय के माथे पर ही लगा दिया हो QR Code

* "'बैल का शिकार करने जा रहा टाइगर उल्टे पैर जान बचाकर भागा, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- 'डर के आगे जीत है'

देखें वीडियो-गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल होने के लिए अर्पिता खान के घर पहुंचे कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com