विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

अन्नू कपूर के पान मसाला वाले पुराने विज्ञापन में हैरान कर देने वाला ट्विस्ट, देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

यह अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का एक पुराना विज्ञापन है और जिसके आखिर में आने वाला ट्विस्ट निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा.

अन्नू कपूर के पान मसाला वाले पुराने विज्ञापन में हैरान कर देने वाला ट्विस्ट, देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा
अन्नू कपूर के पान मसाला वाले पुराने विज्ञापन में हैरान कर देने वाला ट्विस्ट

आप सभी ने अपने पूरे जीवन में कई तरह के विज्ञापन देखे हैं. जिनमें कुछ का गहरा अर्थ होता है और वे अति हृदयस्पर्शी होते हैं, और कुछ आपको हैरान कर देते हैं. एक ऐसे ही विज्ञापन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का एक पुराना विज्ञापन है और जिसके आखिर में आने वाला ट्विस्ट निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा. अब ये विज्ञापन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को जीना खोलकर (Gina Kholkar) ने ट्विटर पर शेयर किया है. विज्ञापन की शुरुआत में अन्नू कपूर ने बच्चों को गोद लेने के बारे में बात की है और बताया है कि कैसे यह एक बच्चे के जीवन को बदल सकता है. क्लिप में एक कपल को एक बच्चे को गोद लेने का एक दिल जीत लेने वाला सीन भी दिखाया गया है. लेकिन, बस इतना ही नहीं है. जबकि शुरू में, विज्ञापन में गोद लेने पर आधारित जैसा कुछ दिखा था, और यह तुरंत एक पान-मसाला विज्ञापन में बदल गया. हां, आपने सही पढ़ा है.

देखें Video:

अंत में अन्नू कपूर ने कहा, "राजश्री पान मसाला, स्वाद मैं सोच है."

कहने की जरूरत नहीं है कि विज्ञापन में आए ट्विस्ट ने लोगों को बहुत सारे सवालों के साथ  विभाजित कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "मैंने सोचा कि वो सरकार/एनजीओ के लिए विज्ञापन कर रहे थे, लेकिन लास्ट में एकदम से सब बदल गया जज्बात बदल गया." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “प्रोडक्ट प्लेसमेंट अपने सबसे अच्छी जगह पर है !! दर्शक प्रोडक्ट को नहीं भूलेंगे."

देखें VIDEO: जब घड़ियाल ने उछलकर ड्रोन को जकड़ लिया जबड़े में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com