विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2024

अकेला हूं : गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए 70 साल के शख्स ने खर्च किए हजारों रुपये, फिर आया ऐसा रिस्पॉन्स

गिलबर्टी ने कहा, "मैं बस किसी वफादार साथी को चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि कोई अपने बारे में ईमानदार हो और मेरे लिए भी. मैं एक खुले विचारों वाला इंसान हूं और मुझे लगता है कि मैं सुनना ज्यादा पसंद करता हूं. मैं एक ऐसा पार्टनर चाहता हूं, जो मेरी बात सुनेगा."

अकेला हूं : गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए 70 साल के शख्स ने खर्च किए हजारों रुपये, फिर आया ऐसा रिस्पॉन्स
वॉशिंगटन:

इंसान की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, उसका अकेलापन भी बढ़ने लगता है. परिवार साथ में न हो, तो अकेलापन से निपटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति नए साथी की तलाश करने लगता है. टूटते परिवार के बीच विदेश में ये अब आम बात हो गई है. अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले 70 साल के एक शख्स ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए बाकायदा हाईवे पर बिलबोर्ड ही बुक करा लिया है. 

'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अल गिलबर्टी अपना अकेलापन दूर करने के एक गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने  400 डॉलर प्रति हफ्ते (भारतीय रुपये में 33 हजार रुपये) में एक बिलबोर्ड पर एड दिया है. इस एड में गिलबर्टी ने कहा, "मैं एक गर्लफ्रेंड ढूंढ रहा हूं, ताकि उसके साथ शादी कर सकूं और कराओके का मजा ले सकूं. कराओके एक तरह का इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंच सिस्टम होता है. ये आमतौर पर क्लबों और बार में बजाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, गिलबर्टी को अपने एड पर 2 हफ्ते के अंदर 400 कॉल और 50 ईमेल मिले हैं.

बॉयफ्रेंड ने जबरदस्ती खरीने को कहा लॉटरी का टिकट, पर्स में रखकर गई भूल, फिर हुआ कुछ ऐसा, जीत गई 41 लाख का जैकपॉट

गिलबर्टी ने 20 फुट के बिलबोर्ड में मैसेज लिखा कि अकेला पुरुष महिला से शादी करने की सोच रखता है. वफादारी, ईमानदारी और संजीगदी 3 खासियतें हैं, जिसके साथ समझौता नहीं किया जाएगा. उनका कहना है कि सही पार्टनर मिली, तो वो अमेरिका में कहीं भी रिलोकेट हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें अपनी ड्रिम गर्ल मिल गई, तो वो यहां तक कि यूके भी शिफ्ट हो सकत हैं. उन्हे उम्मीद है कि उन्हें अपनी 'मिस राइट' जल्दी मिल जाएगी. 

बिलबोर्ड बनाने वाले लोगों का दावा है कि गिलबर्टी को रिस्पॉन्स करने वाली ज्यादातर लड़कियो ने उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है. एड 2 अप्रैल को आया. अब तक 400 से अधिक कॉल और शायद 40 या 50 ईमेल मिले हैं.

पेड़ के तने से झांकती दिखीं डरावनी उंगलियां, 'भूतिया' पैर समझ डरे लोग, देखें कुदरत से जुड़ा दिलस्प राज

गिलबर्टी ने कहा कि उन्हें जल्द ही 'मिस राइट' से मिलने की उम्मीद है. गिलबर्टी कहते हैं, "अगर मैं अपनी ड्रिम गर्ल से मिला, तो उनकी आंखों में देखना चाहता हूं कि वो क्या महसूस करती हैं. मैं जल्द ही किसी से मिलने के लिए यूरोप जाऊंगा, मुझे बस अपना पासपोर्ट ठीक करना होगा. मुझे यूरोप से प्यार है और मैं शायद वहां जाऊंगा."

गिलबर्टी ने कहा, "मैं बस किसी वफादार साथी को चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि कोई अपने बारे में ईमानदार हो और मेरे लिए भी. मैं एक खुले विचारों वाला इंसान हूं और मुझे लगता है कि मैं सुनना ज्यादा पसंद करता हूं. मैं एक ऐसा पार्टनर चाहता हूं, जो मेरी बात सुनेगा."

हॉस्टल की इस रोटी को देख आप भी पीट लेंगे सिर, स्टूडेंट ने कहा- यह रोटी नहीं टैको है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com