
- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन को 'दुनिया की सबसे खतरनाक महिला' का निकनेम मिला है.
- किम यो जोंग ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया को साउथ के साथ संबंधों को सामान्य करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
- किम यो जोंग ने अमेरिका के परमाणु निरस्त्रीकरण पर कूटनीति शुरू करने के प्रयासों को भी अस्वीकार किया है.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ही नहीं उनकी पॉवरफुल बहन किम यो जोंग भी खतरनाक हैं. उन्हें ऐसे ही 'दुनिया की सबसे खतरनाक महिला' का निकनेम नहीं मिला है. उन्होंने दो दिन के अंदर नॉर्थ कोरिया से रिश्ते सुधारने की कोशिश करते साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया से न्यूक्लियर हथियार छीनने का सपना देखते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों को दो टूक जवाब दे दिया है. पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने दोनों को क्या कुछ कहा है और फिर आपको किम जोंग उन की इस बहन के बारे में बताते हैं.
पहले साउथ कोरिया को जवाब
किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन ने सोमवार को साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति की कोशिशों को खारिज करते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया को साउथ के साथ बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. जून में राष्ट्रपति बनने के बाद से ही साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने नॉर्थ के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की बात कहते हुए कई कदम उठाए हैं और बदले में नॉर्थ कोरिया की तरफ से भी कुछ कदम उठाए गए. लेकिन किम यो जोंग ने सोमवार को कहा कि इस तरह के संकेतों का मतलब यह नहीं है कि साउथ कोरिया को संबंधों के सामान्य होने की उम्मीद करनी चाहिए.

अब ट्रंप को जवाब
साउथ कोरिया को ठेंगा दिखाने के एक दिन बाद ही किम जोंग उन की बहन ने नॉर्थ कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर कूटनीति को फिर से शुरू करने के अमेरिका के इरादे को खारिज कर दिया. किम यो जोंग ने अपने बयान में सुझाव दिया है कि नॉर्थ कोरिया तभी बातचीत के मंच पर लौटेगा जब अमेरिका उसे अपनी परमाणु क्षमता को आंशिक रूप से आत्मसमर्पण करने के लिए पुरस्कृत करेगा. ट्रंप ने हाल ही में किम जोंग उन के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों का बखान किया था और उनके बीच परमाणु कूटनीति फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई थी.
अब नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया के माध्यम से सामने आए एक बयान में, किम यो जोंग ने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं करती हैं कि उनके भाई और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंध "बुरे नहीं हैं." लेकिन उन्होंने कहा कि यदि उनके व्यक्तिगत संबंध नॉर्थ कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हैं, तो नॉर्थ कोरिया इसे "मजाक के अलावा कुछ नहीं" के रूप में देखेगा.

कौन हैं किम जोंग की पावरफुल बहन?
किम यो जोंग न सिर्फ नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन हैं बल्कि वह नॉर्थ कोरिया की एक प्रमुख राजनीतिज्ञ भी हैं. वह पूर्व सुप्रीम लीडर किम जोंग द्वितीय और उनकी पत्नी को योंग हुई की सबसे छोटी संतान हैं. अमेरिकी और साउथ कोरियाई रिकॉर्ड के अनुसार उनकी उम्र 37 वर्ष है. किम यो जोंग सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. वह अपने भाई की प्रवक्ता के रूप में देखी जाती हैं. अक्सर उन्हें अपने भाई के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है. साउथ कोरियाई विद्वान सुंग-यूं ली की 2023 की जीवनी में उन्हें "दुनिया की सबसे खतरनाक महिला" करार दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं