विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का बचाव, कहा - अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का बचाव, कहा - अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन को 'हत्यारा' बताए जाने को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं और कहा कि अमेरिका इतना 'मासूम' नहीं है. अभी प्रसारित नहीं हुए साक्षात्कार के एक अंश में ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन का 'सम्मान' करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो साथ आएंगे. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के बिल ओ रियली को बताया, 'मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं. वो अपने देश के नेता हैं. मैं कहता हूं कि रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना हैं. और रूस अगर आईएसआईएस और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है.'

साक्षात्कार लेने वाले ने जब रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को 'हत्यारा' कहा तो ट्रंप ने कहा, 'वहां कई हत्यारे हैं. हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं. आपको क्या लगता है? हमारा देश इतना मासूम है?' पिछले हफ्ते करीब घंटे भर हुई बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ 'वास्तविक समन्वय' स्थापित करने पर सहमति जताई थी जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर प्रशंसा की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, व्लादीमीर पुतिन, रूस, अमेरिका, Donald Trump, Vladimir Putin, Russia, America