विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

पाक सेना प्रमुख को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक दृढ़ संकल्प होने की जरूरत है : अमेरिका

पाक सेना प्रमुख को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक दृढ़ संकल्प होने की जरूरत है : अमेरिका
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है.
वाशिंगटन: अमेरिकी सेना के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख ने इस बात के संकेत दिये हैं कि वह तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘‘और अधिक दृढ़ संकल्प’ होने की जरूरत है.

अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिनके खिलाफ कार्रवाई करने में उनके पूर्ववर्ती उत्सुकता नहीं दिखाते थे.

जनरल वोटेल ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेना के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन का समर्थन किया था। उन्होंने इस कार्य को ‘‘सही दिशा में उठाया गया एक कदम’’ बताया.

जनरल वोटेल ने कहा, ‘‘लेकिन जरूरत इस बात की है कि वह और अधिक दृढ़ संकल्प हों और उस विशेष क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखें.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, आतंकवाद, पाकिस्तानी सेना, United States, Pakistan, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com