विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

बढ़ रहा जीका वायरस का खौफ, ऑस्‍ट्रेलिया में दो नए मामले सामने आए

बढ़ रहा जीका वायरस का खौफ, ऑस्‍ट्रेलिया में दो नए मामले सामने आए
प्रतीकात्‍मक फोटो
सिडनी: कैरिबिया से हाल में सिडनी लौटे दो आस्ट्रेलियाई नागरिकों में जीका वायरस के लक्षण पाए गए हैं। विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंगलवार को वैश्विक स्तर पर आपातकाल की घोषणा के बाद एशिया पैसेफिक में जीका वायरस को लेकर हाईअलर्ट है। वर्तमान में अमेरिका में इस वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है।

ब्राजील में जन्‍मे हजारों बच्‍चे हैं इस वायरस से पीडि़त
ब्राजील में जीका वायरस से पीड़ित हजारों बच्चों का जन्म हुआ है। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य विभाग में संक्रामक रोगों के निदेशक डॉ. विक्की शेपर्ड ने मंगलवार देर शाम एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले शुक्रवार को दो मरीजों में जीका वायरस के लक्षण पाए गए थे। उन्होंने कहा कि उनमें इसके लक्षण कम थे और वह अब ठीक हैं। शेपर्ड ने कहा कि आस्ट्रेलिया में जीका वायरस का पाया जाना नई बात नहीं है। एनएसडब्ल्यू में 2014 से ऐसे चार मामले सामने आए थे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीका वायरस, ऑस्‍ट्रेलिया, सिडनी, Zika Virus, Australia, Sydney, कैरेबियन, Caribbean
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com