विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2017

ऑनलाइन बाजारों की नई छलांग, पांच करोड़ डॉलर में नीलाम हुए दो जेट विमान

ऑन लाइन शॉपिंग का क्रेज इन दिनों इतना बढ़ गया है कि अब इससे जुड़ी वेबसाइट भी अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स और नई-नई चीजें लेकर आ रही है. चीनी ऑनलाइन पोर्टल ताओबाओ ने भी कुछ ऐसा ही किया है.

ऑनलाइन बाजारों की नई छलांग, पांच करोड़ डॉलर में नीलाम हुए दो जेट विमान
दो बोइंग 747 जेट विमान पांच करोड़ डॉलर में हुए नीलाम
बीजिंग: ऑन लाइन शॉपिंग का क्रेज इन दिनों इतना बढ़ गया है कि अब इससे जुड़ी वेबसाइट भी अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स और नई-नई चीजें लेकर आ रही है. चीनी ऑनलाइन पोर्टल ताओबाओ ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इस वेबसाइट ने करीब पांच करोड़ डॉलर में दो विशाल बोइंग 747 जेट विमानों की नीलामी की.

अपने मालिक की आवाज निकाल तोते ने की ऑनलाइन शॉपिंग, ऑर्डर जान रह जाएंगे हैरान

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, चीनी विमान मालवाहक कंपनी एसएफ एयरलाइंस ने 4.8 करोड़ डॉलर में ये दोनों विमान खरीदे. अब बंद हो चुकी जाडे कार्गो इंटरनेशनल कंपनी के तीन बोइंग 747 विमानों बेचने की छह कोशिशें पिछले दो साल के दौरान विफल रहने के बाद शेनझे की एक अदालत ने उन्हें ऑनलाइन नीलाम करने का फैसला किया.

ये जेट विमान ताओबाओ पर सोमवार को ही बिक्री के लिए रखे गये थे. यह पोर्टल खाद्य वस्तुओं एवं स्टेशनरी से लेकर विशाल मालवाहक विमानों तक हर चीजें बेचता है और अरबों डॉलर की लेन-देन करता है. तीसरा विमान इसलिए नहीं बिका क्योंकि उसकी नीलामी के लिए एकमात्र खरीददार आगे आया.

VIDEO: ऑनलाइन शॉपिंग का नटवरलाल दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में


ताओबाओ चीन में काफी लोकप्रिय ई वाणिज्य की विशाल कंपनी अलीबाबा का बिक्री मंच है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com